भारत की पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Former President Pratibha Patil) को मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. यह सम्मान विदेशी व्यक्तियों को दिया जाता है. पहली महिला राष्ट्रपति बनने वाली प्रतिभा पाटिल को मेक्सिको की राजदूत मेल्बा प्रिआ ने यह सम्मान दिया. पुणे के MCCIA भवन में पूर्व राष्ट्रपति को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है.
85 वर्षीय पाटिल इस अवॉर्ड को पाने वाली दूसरी राष्ट्र प्रमुख हैं. इससे पहले दिवंगत राष्ट्रपति एस राधाकृष्ण को इस सम्मान से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़ें:अमेठी में इसलिए हारे राहुल गांधी, सामने आया एसपी-बीएसपी फैक्टर!
प्रतिभा पाटिल वर्ष 2007 से 2012 तक राष्ट्रपति के पद पर रहीं. उन्होंने भारत की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचा. विभिन्न श्रेणियों में इससे पहले भी कई भारतीयों को यह पुरस्कार दिया गया है, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन, प्रसिद्ध कलाकार सतीश गुजराल, उद्योगपति रघुपत सिंघानिया, मुंबई में मैक्सिको के महावाणिज्य दूत रज्जू श्रॉफ और अन्य शामिल.
Source : News Nation Bureau