पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 'सदैव अटल' पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi murmu) समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान भाजपा (BJP) ने ट्वीट करके कहा कि पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ( M Venkaiah Naidu) ने कहा कि मैं अपने गुरु, प्रतिष्ठित नेता, कवि, दार्शनिक, मंत्रमुग्ध करने वाले वक्ता, अजातशत्रु, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटलबिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनको नमन करता हूं.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी श्रद्धांजलि दी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि "युग-पुरुष" भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण आदरांजलि.
Source : News Nation Bureau