कैप्टन अमरिंदर सोमवार को होंगे BJP में शामिल, पार्टी का भी करेंगे विलय

पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Punjab CM Capt Amarinder Singh) बीजेपी में शामिल (Capt Amarinder Singh to join BJP) होंगे. यही नहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गठित उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का भी बीजेपी (BJP) में विलय (Merger) हो सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार 19 सितंबर को दिल्ली में...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Former Punjab CM Capt Amarinder Singh

Former Punjab CM Capt Amarinder Singh( Photo Credit : File)

Advertisment

पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Punjab CM Capt Amarinder Singh) बीजेपी में शामिल (Capt Amarinder Singh to join BJP) होंगे. यही नहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गठित उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का भी बीजेपी (BJP) में विलय (Merger) हो सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार 19 सितंबर को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. ये जानकारी खुद पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता ने दी है.

पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में होगा विलय!

पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीएलसी का भी बीजेपी में विलय हो जाएगा. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे, जिन्हें पद से हटा दिया गया था. इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी. 

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उसके सभी प्रत्याशियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. कैप्टन की पार्टी को पूरे चुनाव में महज 0.5 फीसदी वोट हासिल हुए थे. 

HIGHLIGHTS

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में होंगे शामिल
  • सोमवार को दिल्ली में बीजेपी का दामन थामेंगे कैप्टन
  • अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी बीजेपी में करेंगे विलय
BJP amarinder singh कैप्टन अमरिंदर Punjab Lok Congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment