Advertisment

हेलिकॉप्टर मामला : आईडीएस ने दसॉ के भुगतान के बाद इंटरस्टेलर को 7.4 लाख यूरो भेजे

चंडीगढ़ स्थित आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड ने इंटरस्टेलर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को 7,40,128 यूरो का कमीशन दिया, जिसे अब इंटरस्टेलर तकनीक के नाम से जाना जाता है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
AgustaWestland

आईडीएस ने दसॉ के भुगतान के बाद इंटरस्टेलर को 7.4 लाख यूरो भेजे( Photo Credit : IANS)

Advertisment

चंडीगढ़ स्थित आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड ने इंटरस्टेलर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को 7,40,128 यूरो का कमीशन दिया, जिसे अब इंटरस्टेलर तकनीक के नाम से जाना जाता है. मई 2003 से नवंबर 2006 के बीच एक परियोजना के लिए फ्रांसीसी रक्षा प्रमुख दसॉ एविएशन से भुगतान प्राप्त होने पर सीबीआई ने 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी अगस्तावेस्टलैंड मामले में अपनी चार्जशीट में दावा किया है. दसॉ एविएशन ने बाद में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए भारत के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे. पिछले साल सितंबर में दाखिल 12,421 पेज की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की सप्लीमेंट्री चार्जशीट को आईएएनएस ने देखा है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से हाहाकार, सभी राज्यों के गवर्नर संग आज बैठक करेंगे PM मोदी

सीबीआई ने कहा कि आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम करने वाले धीरज अग्रवाल ने 18 मार्च, 2019 को एजेंसी को दिए अपने बयान में दावा किया था कि वह व्यापारी सुशेन मोहन गुप्ता को जानता था क्योंकि वह आईडीएस इंफोटेक के अध्यक्ष और कंपनी के समग्र प्रभारी स्वर्गीय सतीश बगरोडिया के बेटे मनीष बगरोडिया के रिश्तेदार थे. उन्होंने कहा, आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड ने इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे तब तारे के बीच होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के रूप में जाना जाता था. उन्होंने कहा, आईडीएस इंफोटेक को जोड़ने से वकील गौतम खेतान द्वारा भेजा गया एक समझौता प्राप्त हुआ, जो पहले से ही तारे के बीच होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से हस्ताक्षरित था . खेतान को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो बार गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. अग्रवाल ने हालांकि कहा कि केवल खेतान ही बता सकते हैं कि तारे के बीच होल्डिंग्स लिमिटेड की ओर से समझौते पर किसने हस्ताक्षर किए थे. 

यह भी पढे़ंः 'महाराष्ट्र में जरूरी सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद, आज से राज्य में धारा 144 लागू'

सीबीआई को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा- समझौते के अनुसार, दसॉ एविएशन के साथ कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू के कमीशन का 40 फीसदी हिस्सा एजेंट को इंटरस्टेलर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में देना था. उन्होंने आगे बताया कि खेतान ने कमीशन के लिए समझौते की संरचना की, क्योंकि वह आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड, चंडीगढ़ के अटॉर्नी थे. अग्रवाल ने यह भी कहा कि खेतान ने उन्हें और आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रताप कृष्ण अग्रवाल को बैंकिंग चैनलों के माध्यम से भुगतान तारे के बीच होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को भेजने के लिए कहा था . उन्होंने कहा कि आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड ने भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद खेतान के निर्देशों के अनुसार, इंटरस्टेलर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, मॉरीशस के खातों में बैंकिंग चैनलों के माध्यम से भुगतान प्रेषित किया था. 

HIGHLIGHTS

  • इंटरस्टेलर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को 7,40,128 यूरो का कमीशन दिया
  • सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड मामले में अपनी चार्जशीट में दावा किया है
AgustaWestland Shravan Gupta
Advertisment
Advertisment
Advertisment