देश के बड़े पत्रकार और इंग्लिश अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व संपादक दिलीप पडगांवकर का निधन। 72 साल के पडगांवकर को हार्ट अटैक आने के बाद 18 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांसे ली।
डॉक्टरों के मुताबिक उनके शरीर के कई अंगो ने काम करना बंद कर दिया था जिस वजह से उन्हें नहीं बचाया जा सका। पडगांवकर 1986 से 1994 तक टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक रहे थे। 2002 में रिटायर होने के बाद भी पडगांवकर पत्रकारिता से जुड़े रहे और कई विषयों पर अपनी बात पूरी बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते रहे।
साल 2010 में जम्मू कश्मीर के हालात पर केंद्र सरकार ने जो तीन सदस्यों का वार्ताकार पैनल बनाया था उसमें पडगांवकर को भी जगह दी गई थी। पडगांवकर के निधन पर अमर अब्दुल्ला समेत कई राजनेताओं और बड़ी हस्तियों ने दुख जताया। सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पडगांवकर के निधन पर रेत पर उनकी आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Source : News Nation Bureau