2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में गुरुवार को सीबीआई की स्पेशल अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इन आरोपियों में यूपीए 2 के तत्कालीन संचार मंत्री ए राजा को भी बड़ी राहत मिली है।
कोर्ट से बरी होने के बाद ए राजा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस मामले में कुछ भी सच्चाई नहीं थी। ए राजा ने कहा, 'यह पूरा मामला मनगढ़ंत था।'
कोर्ट ने जैसे ही बरी होने का आदेश सुनाया, कोर्ट के अंदर ही ए राजा को उनके समर्थकों ने गोद में उठा लिया और नारे लगाते हुए कोर्ट के बाहर लाए।
मीडिया के कांग्रेस और यूपीए 2 सरकार के साथ न देने के बारे में पूछा तो ए राजा ने कहा, 'इसे बाद में देखा जाएगा।' हालांकि वे कांग्रेस पर सीधे कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए।
और पढ़ें: CBI की विशेष अदालत में ए राजा और कनिमोझी के साथ अन्य सभी आरोपी हुए बरी
बता दें कि देश के सबसे बड़े घोटाला माने जाने वाले 2जी स्पेक्ट्रम स्कैम में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक सांसद को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया।
राजा और कनिमोझी के अलावा जज ओ पी सैनी ने शाहिद बलवा, विनोद गोयनका, आसिफ बलवा, राजीव अग्रवाल, करीम मोरानी, पी अम्रीथम और शरद कुमार को भी बरी कर दिया।
और पढ़ें: 2G घोटाला BJP और पूर्व CAG की साजिश, देश से माफी मांगे पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau