Advertisment

कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे एसएम कृष्णा इस हफ्ते बीजेपी में होंगे शामिल

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री एस एम कृष्णा जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से औपचारिक मुलाकात के बाद 15 जनवरी को शामिल हो सकते हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे एसएम कृष्णा इस हफ्ते बीजेपी में होंगे शामिल
Advertisment

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री एस एम कृष्णा जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से औपचारिक मुलाकात के बाद 15 जनवरी को शामिल होने की खबर है। बता दें कि 29 जनवरी को पार्टी बेरूखी के कारण अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बीएस येद्दुरप्पा ने सोमवार को बताया कि पूर्व विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा 15 मार्च को भाजपा में शामिल हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि वह भाजपा में उनका स्वागत करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए एस एम कृष्णा की पार्टी में वापसी को टाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें- सक्रिय राजनीति से एस एम कृष्णा ने लिया संन्यास, कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा

गौरतलब है कि एस एम कृष्णा ने जनवरी में ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा था। लंबे समय बाद कांग्रेस छोड़ने के दौरान कृष्णा ने आरोप लगाया था कि उन्हें जिस तरह से विदेश मंत्री पद से हटाया गया था वह तरीका उचित नहीं था। वह उस घटना से आहत हैं। वे इस बात से भी नाराज हैं विदेश मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया सहित राज्य के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें नजरअदांज किया।

एसएम कृष्णा इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके हैं। कृष्णा कांग्रेस में राजनीतिक तौर पर काफी प्रभावी माने जाने वाले वोक्कालिगा समुदाय के प्रमुख नेताओं में रहे हैं।

यह भी पढे़ं- जेएनयू के छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

Source : News Nation Bureau

BJP sm krishna Yeddyurappa
Advertisment
Advertisment