विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) नाम से एक नए संगठन का गठन किया है।
तोगड़िया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'नई टीम बनी है वह अपना काम करेगी। टीम बदली है लेकिन तेवर नहीं बदले हैं।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोगड़िया मंगलवार यानी 26 जून को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरान तोगड़िया बीजेपी के ख़िलाफ़ एक जनसभा भी करेंगे।
गौरतलब है कि तोगड़िया पिछले काफी दिनों से बीजेपी से नाराज़ चल रहे थे। बाद में वीएचपी की तरफ से भी सहयोग नहीं मिलने की वजह से 14 अप्रैल को उन्होंने ख़ुद को संगठन से अलग कर लिया था।
27 मई को तोगड़िया ने अपना एक अलग संगठन बनाने की घोषणा की। इस दौरान तोगड़िया ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना भी की।
उन्होंने पीएम मोदी को ललकारते हुए कहा, 'मोटा भाई, रात 12 बजे जीएसटी पर कानून बना सकते हो, मुसलमान औरतों के लिए तीन तलाक का कानून बना सकते हो, तो गोरक्षा क़ानून क्यों पास नहीं करा सकते।'
इतना ही नहीं उन्होंने मोदी को चेतावनी देते हुए कहा, 'यदि नहीं कर सकते, तो हटने के लिए तैयार रहो और अगर कानून बनाते हो, तो अगली बार झंडा लेकर हम सरकार बनवाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'साढ़े तीन साल हो गए पूर्ण बहुमत की सरकार बने। अब कोई एक्सक्यूज नहीं। जब रात 12 बजे जीएसटी पर कानून बन सकता है। मुसलमान औरतों के तीन तलाक पर कानून बन सकता है तो गौरक्षा पर कानून बनाने में दिक्कत क्या है?'
तोगड़िया ने ललकारते हुए कहा, 'यदि बचे हुए डेढ़ साल में गौरक्षा को लेकर कानून नहीं बना, तो मोटा भाई कुर्सी से हटाने के लिए तैयार रहें। यदि कानून बनाया तो प्रवीण तोगड़िया स्वयं भाजपा का झंडा लेकर सरकार बनाने देशभर में घूमेगा।'
और पढ़ें- पीएम मोदी बोले: एक साल का हुआ जीएसटी, ईमानदार लोगों में उत्साह, जानिए 10 अन्य बड़ी बातें
Source : News Nation Bureau