1 मई को रखी गई थी गुजरात और महाराष्ट्र की नींव, जानें दोनों राज्यों के गठन का इतिहास

1 मई को मजदूर दिवस के साथ मुंबई और गुजरात अपने-अपने राज्य का स्थापना दिवस मनाएंगे. इस दिन दोनों राज्यों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
mumbai and gujarat

गुजरात और महाराष्ट्र दिवस( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

1 मई को देशभर में मजदूर दिवस मनाया जाता है. साथ ही 1 मई का ये दिन मुंबई और गुजरात के लिए भी खास होता है. इस दिन गुजरात और महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. 1 मई को ही गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों की स्थापना हुई थी. दोनों राज्यों की स्थापना हुए 64 साल हो गए हैं. आजादी के बाद से ही पहले दोनों राज्य बॉम्बे प्रदेश के हिस्सा थे. इसलिए इस दिन को महाराष्ट्र के लिए महाराष्ट्र दिवस और गुजरात के लिए गुजरात दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ऐसे पड़ी दोनों राज्यों की नींव

इसकी स्थापना के इतिहास पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के तहत हुई. इस अधिनियम के तहत कन्नड़ भाषी लोगों के लिए कर्नाटक राज्य की नींव रखी गई, तेलुगु भाषी लोगों के लिए आंध्र प्रदेश का निर्माण किया गया जबकि तमिल लोगों को तमिलनाडु राज्य मिला. इसके बाद से महाराष्ट्र और गुजरात में दो राज्य बनाने की मांग भी तेज हो गई. इसके लिए दोनों राज्यों में कई आंदोलन भी हुए. साल 1960 में अलग गुजरात की मांग को लेकर गुजरात आंदोलन हुआ था. दूसरी ओर, मुंबई में महाराष्ट्र समिति का गठन कर नये राज्य महाराष्ट्र की मांग उठने लगी.

ये भी पढ़ें- अब सस्ते में मिल रहा साउथ इंडिया घूमने का मौका, IRCTC ने किया शानदार टूर पैकेज लॅान्च

बॉम्बे प्रदेश को लेकर चली खींचतान

बॉम्बे प्रदेश को लेकर मामला दोनों राज्यों के बीच फंस गया. गुजरात का कहना था कि बॉम्बे उसके हिस्से में आना चाहिए क्योंकि गुजरात ने बॉम्बे का विकास किया जबकि महाराष्ट्र के लोगों का कहना था कि बॉम्बे राज्य में मराठी भाषी लोगों की संख्या सबसे ज़्यादा है इसलिए बॉम्बे हमारे हिस्से में आना चाहिए.

हालांकि बॉम्बे प्रदेश महाराष्ट्र का राजधानी बना. इसके बाद से ही दोनों राज्य 1 मई को अपने राज्य का स्थापना दिवस मनाती है. परेड का आयोजन मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में किया जाता है. राज्य के मुख्यमंत्री मराठा चौक पर जाकर उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं. जिन्होंने महाराष्ट्र की स्थापना के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. इसी प्रकार गुजरात में भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

Source : News Nation Bureau

Labor Day Maharashtra Day Gujarat Day Maharashtra Foundation Day Gujarat Foundation Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment