Advertisment

राहुल गांधी बोले, देश का संविधान खतरे में, बीजेपी के सदस्य कर रहे सीधा हमला

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेताओं के बयानों से देश का संविधान खतरे में है और ऐसे में इसे बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राहुल गांधी बोले, देश का संविधान खतरे में, बीजेपी के सदस्य कर रहे सीधा हमला
Advertisment

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेताओं के बयानों से देश का संविधान खतरे में है और ऐसे में इसे बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि धर्म निरपेक्ष लोगों की अपनी कोई पहचान नहीं होती है। साथ ही कहा था कि संविधान बदलने के लिए ही बीजेपी सत्ता में आई है।

अनंत हेगड़े के इस बयान को लेकर सियासी पारा भी चढ़ा था। कांग्रेस ने संसद में इस मसले पर स्थगन प्रस्ताव भी दिया था। हालांकि बीजेपी और मोदी सरकार ने अनंत हेगड़े के इस बयान से किनारा कर लिया था।

कांग्रेस के स्थापना के 132 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने अनंत हेगड़े के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'संविधान की बुनियाद खतरे में, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बयाने से ये खतरे में है, इसकी पीठ पर लगातार हमला किया जा रहा है, ये कांग्रेस पार्टी और हर एक की जिम्मेदारी है कि इसे बचाया जाए।'

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा में होगा पेश, राजनीतिक खेमेबाजी तेज

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में आज जो भी हो रहा है, वो धोखे का एक जाल है। बीजेपी इस सिद्धांत पर काम करती है कि झूठ का राजनीतिक फायदे के लिये इस्तेमाल किया जाए और यही फर्क हैं उनमें और हममें। हम शायद बेहतर नहीं कर रहे हैं हम हार सकते हैं लेकिन हम सच का साथ नहीं छोड़ेंगे।'

और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े का विवादित बयान, धर्मनिरपेक्ष लोगों को अपने वंश का पता नहीं

Source : News Nation Bureau

BJP rahul gandhi Constitution Congress Foundation Day Anant Hegde
Advertisment
Advertisment