जम्मू-कश्मीर में माइन ब्लास्ट में भारतीय सेना के चार जवान जख्मी हो गए. जिसमें एक लेफ्टिनेंट हैं. घटना राजौरी जिले की है. सभी जवानों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भारतीय सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान एक लेफ्टिनेंट समेत चार जवान लैंड माइन की चपेट में आ गए. सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:राहुल बाबा! CAA कानून नहीं पढ़ा है तो इटली में इसका ट्रांसलेशन भेजने को तैयार हूं: अमित शाह
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से नापाक हरकत को अंजाम दिया है. पूंछ जिले के कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और मोर्टार दागे. जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया.
बता दें कि 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में एलओसी के पास एक माइन ब्लास्ट हो गया था. इस ब्लास्ट में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था. घायल नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि सीमा पर पाकिस्तान लगातार नापाक हरकत को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है.
Source : News Nation Bureau