कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर नें चिंता बढ़ा दी है. देश में पांचवीं बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार चौथी बार है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4,133 लोगों की मौतें (Death Rate) हुई हैं और इसी दौरान 4,09,300 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि देश के 180 जिलों में पिछले सात दिनों से और 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है.
सक्रिय मामलों में इजाफा समस्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने का मिल रहा है. इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है. देश में कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.90 फीसदी पर पहुंच गई. इस दौरान 3,86,207 मरीज संक्रमण से उबरे. वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 फीसदी थी.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में हफ्ते भर औऱ बढ़ेगा लॉकडाउन, आज केजरीवाल कर सकते हैं ऐलान
80 फीसदी सक्रिय मामले सिर्फ 12 राज्यों में
देश में इस समय 37.23 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि इनमें से 80.68 फीसदी मामले सिर्फ 12 राज्यों में हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6.28 लाख, कर्नाटक में 5.48 लाख, केरल में 4.17 लाख, यूपी में 2.45 लाख और राजस्थान में 1.99 लाख सक्रिय मामले हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में हैं.
यह भी पढ़ेंः LIVE: लोगों में जागरुकता के लिए अनोखी पहल, निकाली गई एंबुलेंस रैली
दस राज्यों में 70 फीसदी नए मामले
पिछले 24 घंटे के दौरान देश के दस राज्यों में 70.77 फीसदी कोरोना के नए मामले सामने आए. इनमें सबसे ज्यादा 56,578 महाराष्ट्र में, 47,563 कर्नाटक में, 31,971 केरल में, 26,636 यूपी में कोरोना के मामले आए. इसके साथ ही तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी है.
HIGHLIGHTS
- लगातार चौथे औऱ वैसे पांचवें दिन मिले 4 लाख से अधिक केस
- मृत्यदर का आंकड़ा डरा रहा है. 24 घंटे में मरे 4 हजार से ज्यादा
- फिर भी कई राज्यों में पाजिटिविटी दर घटने से राहत की उम्मीद