जम्मू-कश्मीर के रामबान ज़िले से काफी दूर बसा मनोहारी घाटी गुल शिक्षा के नज़रिये से एक नया इतिहास गढ़ रहा है। इस घाटी में 8 वीं क्लास से 12 वीं क्लास के कुल 37,000 बच्चे अब मुफ़्त में शिक्षा पा रहे हैं।
इसके साथ ही सरकार ने अपने नए फ़रमान के तहत सभी सरकारी शिक्षकों को किसी भी तरह के प्राइवेट ट्यूशन करने को लेकर भी पाबंदी लगा दी है।
दरअसल घाटी में 'विंटर स्कूलिंग स्कीम' के तहत सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बच्चों के लिए फ्री में शिक्षा देने का आदेश जारी किया गया है। इस स्कीम की शुरुआत 1 जनवरी से ही हो गई थी। जिसके तहत अगले 2 महीनों तक रामबान के 6 शिक्षा ज़ोन में सभी ग़रीब बच्चों के लिए मुफ़्त में शिक्षा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- कुलगाम में मुठभेड़ के बाद कश्मीर घाटी में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती, कर्फ्यू नहीं
राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख़्तर ने इस स्कीम के बारे में बात करते हुए बताया कि बच्चों के मां-बाप इस स्कीम को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं, क्योंकि उनके बच्चों की पढ़ाई अब ग़रीबी की वजह से नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा, 'इसके साथ ही हमने सर्द मौसम को देखते हुए सभी स्कूल में हीटिंग के भी ख़ास इंतज़ाम किए हैं, जिससे बच्चों को मौसम की वजह से पढ़ाई में दिक्कत न आये।'
मुख्य शिक्षा अधिकारी मोहम्मद शरीफ़ चौहान के अनुसार रामबान के 6 शिक्षा ज़ोन में 37,000 बच्चों के लिए कुल 723 शिक्षकों को अपॉइंट किया गया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, दो जवान शहीद
सरकार की नयी स्कीम, ख़ासकर सरकारी स्कूलों के टीचर के प्राइवेट ट्यूशन को लेकर लगी पाबंदी की वजह से छात्रों में काफी ख़ुशी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी मिलने की अनुमति
Source : News Nation Bureau