Advertisment

प्रवासी मजदूरों के साथ गांवों में पहुंचा कोरोना, 50 फीसदी से ज्यादा पीड़ित सिर्फ पांच शहरों में

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे में रहते हैं. इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

सिर्फ 5 शहरों में है 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमित.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश के तमाम राज्यों में कोरोना के नए मामले आने के साथ ही शनिवार को देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की संख्या 90,000 के पार पहुंच गई. शनिवार को यह 90,648 हो गई है. कोरोना के नए मामले ज्यादातर उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेश (Migrants) से लौट रहे हैं या देश के बड़े शहरों से अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं और इस घातक कोरोना वायरस संक्रमण को अपने साथ गांवों तक लेकर जा रहे हैं. देश के बड़े शहरों की स्थिति अभी भी सबसे खराब है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे में रहते हैं. इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. देश में अभी तक करीब 2,800 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है जिनमें से करीब आधे इन पांच शहरों से हैं.

एक ही दिन में 35 प्रवासी मजदूरों की मौत
कोरोना और उसके कारण लॉकडाउन से परेशान प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थिति और ज्यादा खराब और जानलेवा साबित हो रही है. शनिवार को अपने-अपने घर लौटने की चाह में निकले कम से कम 35 प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रकों से अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कुछ अन्य ऑटोरिक्शा ले कर घर जा रहे थे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में अब एसीपी और एसएचओ निकले कोरोना पॉजिटिव, महकमे में हड़कंप की स्थिति

पैदल ही निकले घरों की ओर
देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 24 मार्च आधी रात से लागू लॉकडाउन के बाद लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों ने अपने-अपने घर जाने की ठानी और पैदल ही चल पड़े. जीविका और रहने की जगह गंवाने के बाद इन सभी को अपने गांव लौटने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. हालांकि, सरकारें (केन्द्र और राज्य) प्रवासी कामगारो के लिए 'श्रमिक विशेष' ट्रेनें चला रही है, कुछ राज्य सरकारों ने बसों का भी इंतजाम किया है, लेकिन अभी भी इन बसों और ट्रेनों का संपर्क देश के हर कोने से नहीं जुड़ सका है और मजदूर बड़ी संख्या में सड़कों पर हैं.

लॉकडाउन 3.0 का आखिरी दिन
लॉकडाउन 3.0 रविवार की रात समाप्त होने वाला है और सोमवार से इसके चौथे चरण की शुरुआत होनी है. आशा है कि इस चरण में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी, लेकिन लॉकडाउन की पूर्ण समाप्ति अभी भी संभव नहीं लग रही है क्योंकि लोगों की आवाजाही बढ़ने के कारण कोविड-19 के मामलों मे भी तेजी से वृद्धि हो रही है. दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या के आधार पर भारत 11वें स्थान पर है. वहीं अमेरिका, रुस, ब्राजील,फ्रांस, इटली, स्पेन और पेरु के बाद भारत ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लोगों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः  देश में दो हफ्ते के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन, इन जिलों में नहीं मिलेंगी छूट!

कुछ राज्‍यों में बढ़ा लॉकडाउन
भारत में भी कुछ राज्यों ने वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका जताते हुए लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने की माग की है. वहीं पंजाब ने तो लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है, हालांकि उसने राज्य में लगा कर्फ्यू हटाने की बात भी कही है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 129 हो गई जबकि इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 9,333 तक पहुंच गया है.

सिर्फ मुंबई में 18,396 संक्रमित
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 884 नए मामले सामने आए जिससे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,396 हो गई जबकि 41 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 696 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,606 नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से मुंबई में 41 मौतों सहित 67 लोगों ने जान गंवाई जिससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,135 हो गई है. गुजरात की औद्योगिक राजधानी अहमदाबाद में कोविड-19 के 973 नए मामले आए हैं. वहीं, 14 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. अहमदाबाद जिले में अभी तक 8,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को आए 973 नए मामलों में से 709 'सुपर स्प्रेडर' हैं. गुजरात में कोविड-19 के 1057 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,989 हो गई.

यह भी पढ़ेंः Corona संक्रमण से निपटने मुंबई समेत अन्य शहरों में तैनात की जा रहीं सीएपीएफ

ओडिशा और केरल की स्थिति
ओडिशा में 65 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 737 हो गई. जाजपुर में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए, जबकि गंजाम में 13 और कटक में छह मामले सामने आए. केंद्रपाड़ा और पुरी में चार-चार मामले सामने आए, वहीं तीन मामले खुर्दा और दो-दो मामले मयूरभंज और नयागढ़ में पाए गए. केरल में 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. वहीं राज्य में करीब 55 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है. तमिलनाडु में कोविड-19 से शनिवार को तीन और लोगों की मौत हुई, जबकि 477 नये मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,585 हो गई है. वहीं राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नाईयों को राहत देते हुए उन्हें दो-दो हजार रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है.

HIGHLIGHTS

  • देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 90,648.
  • आधे से ज्‍यादा मामले- मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे में.
  • कोरोना से होने वाली मौतों में से आधी इन पांच शहरों में दर्ज की गई हैं.
PM Narendra Modi INDIA covid-19 corona-virus mumbai Corona Epidemic Corona Lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment