Advertisment

आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से मिली राहत, रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज गईं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से मिली राहत, रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव

Fuel prices

Advertisment

पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि पर फिर विराम लगने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. इससे पहले सोमवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई थी. हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह कच्चे तेल में आई तेजी के बाद भावों में बहरहाल मजबूती बनी हुई है. विशेषज्ञ बताते हैं कि कच्चे तेल की हालिया तेजी से आने वाले दिनों में पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि हो सकती है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज गईं.

चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना बदलाव के क्रमश: 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में सोमवार को 21 पैसे, जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. चारों महानगरों में डीजल के दाम में भी आठ पैसे की वृद्धि की गई थी.

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 68.79 रुपये, 68.66 रुपये, 70.03 रुपये और 69.82 रुपये प्रति लीटर रहीं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 61.93 रुपये, 61.80 रुपये, 62.75 रुपये और 62.54 रुपये प्रति लीटर रहे.

पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में क्रमश: 64.79 रुपये, 68.66 रुपये, 72.67 रुपये, 71.52 रुपये और 69.28 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. इन पांचों शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.28 रुपये, 61.82 रुपये, 65.52 रुपये, 63.46 रुपये और 64.61 रुपये प्रति लीटर रहे.

Source : IANS

delhi mumbai diesel petrol Fuel Prices
Advertisment
Advertisment
Advertisment