डीजल और पेट्रोल की कीमतों में पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा की गई कटौती के बाद भी इसमें राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. सरकार ने तेल के दाम पर ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की लेकिन इस कटौती के बाद भी हर दिन इसकी कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 11 पैसे से बढ़कर 82.83 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल की कीमत में भी 23 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 75.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.29 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल की कीमत में 24 पैसे के उछाल के साथ 79.35 रुपये प्रति लीटर हो गया.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित होने की चिंता से कीमतों में तेजी आई। हालांकि लंबी अवधि में खपत मांग में कमी की आशंका अभी तक बनी हुई है जिससे कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी की संभावना कम है.
और पढ़ें: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज तेल कंपनियों के सीईओ संग मंथन कर रहे हैं पीएम मोदी
बेंट क्रूड आईसीई पर 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 81.34 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था जबकि सोमवार को 81.79 पर खुला और कारोबार के दौरान तेल का भाव 81.33 से लेकर 81.86 डॉलर प्रति बैरल तक रहा.
वहीं, डब्ल्यूटीआई न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 72.12 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
बाजार के जानकार बताते हैं कि तेल का भाव सऊदी अरब के एक पत्रकार के लापता होने से उत्पन्न भूराजनीतिक तनाव के कारण बढ़ा है.
Source : News Nation Bureau