पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को ढाल बना रहा भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या

'खुद प्रधानमंत्री मोदी यह बयान दे चुके हैं कि सरकार मुझसे बकाया से कहीं अधिक राशि वसूल चुकी है'

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को ढाल बना रहा भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या

भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या

Advertisment

भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या अपने बचाव के लिए हर रोज नई पैतरेबाजी कर रहा है. रविवार को भी उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार के एक अंश को अपनी ढाल बनाने की कोशिश की. उसने मोदी के साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि सरकार उस पर बकाया रकम से कहीं ज्यादा की बरामदगी कर चुकी है.

लंदन की अदालत में प्रत्यर्पण की कार्रवाई का सामना कर रहे विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा, 'बेहद विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि बतौर भगोड़े कर्जदार पोस्टर ब्वॉय के तौर
पर मैं निरूपित किया जा चुका हूं. यह तब है जब खुद प्रधानमंत्री मोदी यह बयान दे चुके हैं कि सरकार मुझसे बकाया से कहीं अधिक राशि वसूल चुकी है. सच तो यह है कि मुझे
भगोड़ा साबित करने के लिए इस तथ्य तक को नजरअंदाज किया गया कि मैं 1992 से ब्रिटेन का नागरिक हूं.'

गौरतलब है कि एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कार्रवाई अंतिम चरण में है. साथ ही सरकार विजय माल्या
पर बैंकों के बकाया ऋण से कहीं अधिक धनराशि संपत्ति के रूप में अब तक जब्त कर चुकी है.

29 मार्च को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा था, 'मेरी सरकार ऐसा कानून लेकर आई जिसके तहत बैंकों से पैसा लेकर भागे लोगों की संपत्ति को दुनिया के किसी भी कोने में
जब्त किया जा सकता है. विजय माल्या का ही मामला देखें. शराब कारोबारी पर विभिन्न बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है, लेकिन सरकार माल्या की 14 हजार करोड़ की
संपत्ति जब्त कर चुकी है. इसको लेकर वह गहरे दबाव और संकट में है, क्योंकि सरकार बकाया ऋण की दो गुनी रकम जब्त कर चुकी है.'

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi extradition Vijay Mallaya bank dues
Advertisment
Advertisment
Advertisment