हाल ही में सरकार ने हर तरह की क्रिप्टोकरेंसी बैन करने की बात कही है. इसके लिए आगामी शीतकालीन सत्र में विधेयक भी आने वाला है. हालांकि सरकार ने ये भी संकेत किए हैं कि कुछ छूट अभी भी क्रिप्टोकरेंसी के मामले में जारी रहेगी लेकिन प्रतिबंध लगना तय है. इस बारे में कानून कब तक पास होगा ये तो संसद के शीतकालीन सत्र में पता चलेगा लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मीम्स की बाढ़ आ गई है.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: किस टीम में जाने वाले हैं क्रिस गेल?
दावा किया जा रहा है कि क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में जो बिल आने वाला है, उसके पास होने के बाद सभी तरह की प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी भारत में बैन हो जाएंगी. इसके अलावा रिजर्व बैंक आफ इंडिया की ओर से एक सेंट्रल डिजीटल करेंसी शुरू करने की बात कही गई है. लेकिन इन सब बातों से इतर सोशल मीडिया के सक्रिय लोगों ने एक से बढ़कर एक मीम वायरल कर दिए हैं.
अब कुछ लोग क्रिप्टोकरेंसी पर बिल का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेंड करने का. कुछ लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं जो पहले से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेंड कर रहे हैं. अब क्रिप्टोकरेंसी के संबंध में क्या नियम आते हैं यह तो समय आने पर पता चलेगा लेकिन फिलहाल तो सोशल मीडिया के ट्रोलर्स मजे लेने में जुटे हैं.
Source : News Nation Bureau