केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि सीमा रेखा से घुसपैठ करने के दौरान सुरक्षा बलों ने 1011 आतंकवादियों को मार गिराया. 42 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. 2253 आतंकवादियों को वापस धकेल दिया गया. यह घुसपैठ 2005 से अक्टूबर 2019 तक किया गया था. इस दौरान सुरक्षाबलों की सक्रियता और सर्तकता ने आतंकियों की कमर तोड़ दी. उसे मुंह की खानी पड़ी. उसे वापस धकेल दिया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार: बेतिया में एक नाबालिग लड़की को किया अगवा, आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित
जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 1990 के बाद से 1 दिसंबर, 2019 तक सुरक्षा बलों ने आतंकवादी हिंसा की घटनाओं में 22,557 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. पाकिस्तान मिलिटेंट्स लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते रहते हैं. यह घटना लगातार होती रहती है. वहीं सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-taiba) के सदस्य बताए जा रहे थे. सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुछभेड़ शुरू हो गई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुहंतोड़ जवाबह दिया और दो आतंकियों को मार गिराया.
यह भी पढ़ें- CAB पर भड़का पाकिस्तान, कहा- इस बिल से पड़ोसी देशों के मामले में दखल की कोशिश
दरअसल भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में जुटी हुई है. यही वजह है पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी ढेर हो रहे हैं. इससे पहले सोमवार को हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान बांदीपोरा में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. वहीं रविवार क भी बांदीपोरा में मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बल लावदारा गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो