Advertisment

G20 का आयोजन: दिल्ली की सड़कों पर फ्रेंच, जर्मन, रशियन जैसी भाषा बोलते दिखेंगे ड्राइवर

इन ड्राइवरों को विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग के साथ साथ अच्छे व्यवहार और सॉफ्ट स्किल का भी प्रशिक्षण दिया गया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
G20 event

G20 event( Photo Credit : social media)

Advertisment

भारत सरकार ने G20 के लिए आ रहे विदेशी मेहमानों को ध्यान में रखते हुए 350 टैक्सी और कैब ड्राइवरों को विदेशी भाषा और अच्छे व्यवहार की ट्रेनिंग दी है. इन ड्राइवरों को विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग के साथ साथ अच्छे व्यवहार और सॉफ्ट स्किल का भी प्रशिक्षण दिया गया है. सरकार का मकसद है कि G20 के आयोजन के समय विदेशी मेहमानों की मेहमानवाजी में किसी तरह की कसर ना रहे. भारत सरकार की G20 सम्मेलन को लेकर मेजबानी के लिए तैयारियां जोरों पर है. दिल्ली में 350 से ज्यादा टैक्सी और कैब ड्राइवरों को पर्यटन मंत्रालय की तरफ  से खास ट्रेनिंग दी गई है. इसमें महिलाएं भी हैं.

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt Net Worth: महंगी कारें, विदेश में घर, जानें आलिया भट्ट की कितनी है नेटवर्थ    

विदेशी भाषा में बातचीत का व्यवहारिक ज्ञान, व्यवहार कुशलता से लेकर शिष्टाचार तक पर जोर दिया गया है. कई विदेशी भाषा भी सिखाई गई हैं. जिसमें फ्रेंच, जर्मन, रशियन और इंग्लिश भाषा की ट्रेनिंग दी गई है. कपड़े साफ सुथरे पहनने हैं और कार मेंटेन रहे और साफ सुथरी रहे इस बात का भी ध्यान रखना है. 

विदेशी भाषा के तौर पर इन्हें इतनी जानकारी दी गई है कि जिससे कि सामान्य बातचीत कर सकें. जिसमें अभिवादन से लेकर कामचलाऊ बातचीत शामिल हैं. मसलन आप कैसे हैं, आपको क्या चाहिए, आपको कोई तकलीफ तो नहीं है? 

सरकार का मकसद है कि जिस देश के मेहमान होंगे, उनका अभिवादन उन्हीं की भाषा में किया जाए. किस ड्राइवर की किस मेहमान के साथ ड्यूटी लगेगी ये सीक्रेट रखा जाएगा और एक दिन पहले ही जानकारी दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Foreign Languages drivers will be seen speaking foreign languages
Advertisment
Advertisment
Advertisment