G20 Summit: मेहमानों के सम्मान में डिनर शुरू, परोसे जा रहे ये 5 खास व्यंजन

G20 Summit 2023 Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पहले दिन के सत्र में पीएम मोदी ने कई राष्ट्राध्यक्षों से बात की. पहले दिन के सत्र में जारी हुए घोषणा पत्र में सभी सदस्य देशों ने अपनी सहमति जताई ​है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

G20 Summit 2023 Live: G20 Summit 2023: भारत G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. शनिवार को समिट के पहले दिन दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बड़े नेता एक साथ बैठे। इस दौरान वैश्विक मसलों  पर मंथन किया. आज के सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, ऋण, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और जियोपॉलिटिकल के मुद्दों पर चर्चा हुई. इस वर्ष  के शिखर सम्मेलन की थीम 'One Earth, One Family, One Future' तय की गई थी. पीएम मोदी ने बताया ​कि हमारी टीम के हार्ड वर्क से और आप सभी के समर्थन से नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर आम सहमति बन चुकी है.

  • Sep 09, 2023 21:01 IST
    मोटे अनाज का खास व्यंजन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीअन्न को लगातार लोकप्रिय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। खास मेहमानों के लिए मोटे अनाज के खास व्यंजन तैयार किए गए हैं. इनमें कुट्टू के नूडल्स, रागी के डिम सम, मिलेट्स के सुशी जैसे कई व्यंजन शामिल हैं. 



  • Sep 09, 2023 21:01 IST
    हर राज्य का खास व्यंजन परोसा जा रहा

    यहां पर हर राज्य का खास व्यंजन परोसा जा रहा है. इसमें बिहार का मशहूर लिट्टी-चोखा, राजस्थान का दाल बाटी चूरमा, पंजाब का फेमस दाल तड़का, दक्षिण भारत का उत्तपम और इडली, मसाला डोसा और मी​ठे में जलेबी होगी। वहीं देसी फूड का भी तड़का लगाया गया. इसमें गोलगप्पा, दही भल्ला, समोसा, भेलपुरी, वड़ा पाव के साथ चटपटी चाट को भी रखा गया है. 



  • Sep 09, 2023 20:46 IST
    भारत मंडपम के डिनर में पान ने विदेशी मेहमानों को लुभाया

    भारत मंडपम में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित हो रहे जी-20 डिनर की शुरुआत हो गई है. इसके लिए मेहमान पहुंच चुके हैं. कई तस्वीरें एक-एक कर सामने आ रही हैं. इसी बीच एक तस्वीर में पान का स्टॉल दिखाई दिया. भारत मंडपम डिनर में विदेशी मेहमान पान का स्वाद लेते हुए दिखे. 



  • Sep 09, 2023 20:10 IST
    G20 Summit LIVE: रात्रिभोज में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग

    G20 Summit LIVE: भारत मंडपम के G-20 के रात्रिभोज में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग पहुंचे.



  • Sep 09, 2023 20:07 IST
    G20 Summit LIVE: जापानी पीएम फुमियो किशिदा और पत्नी यूको किशिदा

    G20 Summit LIVE: जापानी पीएम फुमियो किशिदा और पत्नी यूको किशिदा रात्रि भोज के लिए पहुंचीं.



  • Sep 09, 2023 19:09 IST
    भारत मंडपम में पहुंचीं द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी, रात्रि भोज का आयोजन

    जी-20 में दो सत्र के बाद रात्रि भोज के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत मंडपम में पहुंच गई हैं. जल्द यहां पर मेहमानों आना शुरू होगा। 



  • Sep 09, 2023 18:20 IST
    फ्यूल ब्लेंडिंग के क्षेत्र में साथ मिलकर सामने आएं: पीएम मोदी

    भारत में G20 समिट के तहत बैठकों का दौर चल चल रहा है. PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पहले सत्र आरंभ हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने विश्व के सामने कई सुझाव रखे। उन्होंने कहा, 'समय की  मांग है कि सभी देश फ्यूल ब्लेंडिंग के क्षेत्र में साथ मिलकर सामने आएं। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20 परसेंट तक ले जाने की पहल की जानी चाहिए. global good को लेकर ब्लेंडिंग मिक्स पर काम करें, इस तरह से एनर्जी सप्लाई बनी रहेगी. climate भी सुरक्षित रहेगा. इसे लेकर आज हम Global Biofuel Alliance को लॉन्च कर रहे हैं. भारत को सभी देशों इससे जुड़ने के लिए आमंत्रित करता है.



  • Sep 09, 2023 17:56 IST
    कनेक्टिविटी को भारत ने सबसे अधिक प्राथमिकता दी: पीएम मोदी

    भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उन्हें इस आयोजन की अध्यक्षता करते   हुए बहुत हर्ष हो रहा है. आज हम सबने एक अहम और ऐतिहासिक समझौता पूर्ण होते देखा है। आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा. इस तरह से पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा  प्रदान करेगा.



  • Sep 09, 2023 17:40 IST
    सामूहिक रूप से कैसे सोचा जाए

    G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन के वन फैमली सत्र में, साथी मनुष्यों को सशक्त बनाने और हमारे ग्रह को अधिक समावेशी और साथ ही टिकाऊ बनाने के बारे में सामूहिक रूप से कैसे सोचा जाए। इस पर विस्तार से चर्चा की गई। उदाहरण दिया गया कि कैसे हमारे नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया गया है।



  • Sep 09, 2023 14:57 IST

    भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे



  • Sep 09, 2023 14:55 IST

    भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक चल रही है



  • Sep 09, 2023 14:54 IST

    भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.



  • Sep 09, 2023 14:52 IST

    भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने हाथ मिलाया.



  • Sep 09, 2023 14:22 IST

    भारत में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया. 



  • Sep 09, 2023 14:20 IST

    G 20 विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने कहा कि  प्रधानमंत्री ने 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' पर जोर देने के लिए कहा था और इसको G 20 बैठकों की वजह से बल मिला. जितने भी गिफ्ट दिए गए उनको वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के माध्यम से दिए गए. जब दिल्ली में सम्मेनल हो रहा था तो हमने पूरे भारत की तस्वीर रखने का सोचा और हर प्रदेश को मौका दिया गया.



  • Sep 09, 2023 12:41 IST

    भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य राष्ट्राध्यक्षों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने दिल्ली के भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन के प्रथम सत्र में भाग लिया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अफ्रीकी यूनियन को जी-20 का स्थाई सदस्य बनाए जाने की घोषणा की.



  • Sep 09, 2023 12:02 IST

    देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन भाषण दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान दुनिया में मानवता के कल्याण की बात कही और सबका विश्वास और सबका साध का आह्वान किया. यहां सबसे रोचक बात जो देखने को मिली वो थी जी-20 समिट के दौरान पीएम मोदी की नेम प्लेट. दरअसल, प्रधानमंत्री के सामने रखी नेम प्लेट पर इंडिया के स्थान पर भारत लिखा हुआ है. 



  • Sep 09, 2023 11:16 IST

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G20 Presidency देश के भीतर और देश के बाहर Inclusion और सबका साथ का प्रतीक बन गई है। भारत में ये People's G20 बन गया है. करोडों भारतीय इससे जुड़े, देश के 60 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें हुई हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ की भावना से ही भारत ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को G20 की स्थायी सदस्यता दी जाए.  मेरा विश्वास है कि इस प्रस्ताव पर हम सबकी सहमति है. आप सबकी सहमति से मैं अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को G20 के स्थायी सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.



  • Sep 09, 2023 11:11 IST

    G 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के आभाव का आया है. युद्ध ने इसको और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं... यह हम सबका साथ चलने का समय है इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है. वैश्विव अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, उत्तर और दक्षिण में डिवाइड हो, पूर्व और पश्चिम की दूरी हो, भोजन, ईंधन और उर्वरक का प्रबंधन हो, आतंकवाद साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा या जल सुरक्षा, हमें भावी पीढ़ियों के लिए इसका ठोस समाधान ढूंढना होगा.  



  • Sep 09, 2023 11:06 IST

    पीएम मोदी ने कहा कि  वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, नार्थ और साउथ का डिवाइड हो, East और West की दूरी हो, Food, Fuel और Fertilizer का मैनेजमेंट हो, Terrorism और Cyber Security हो, Health, Energy और Water Security हो, वर्तमान के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इन चुनौतियों के ठोस समाधान की तरफ बढ़ना ही होगा.



  • Sep 09, 2023 11:03 IST

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि  21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को नई दिशा दिखाने वाला और नई दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण समय है. ये वो समय है जब वर्षों पुरानी चुनौतियां हमसे नए समाधान मांग रही हैं. इसलिए हमें Human Centric Approach के साथ अपने हर दायित्व को निभाते हुए ही आगे बढ़ना है.



  • Sep 09, 2023 10:58 IST

    भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी ने G 20 का स्थायी सदस्य बनने पर अपना स्थान ग्रहण किया.



  • Sep 09, 2023 10:55 IST

    G 20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि  मैं आप सबकी सहमती से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं. 



  • Sep 09, 2023 10:51 IST

    G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है. हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.



  • Sep 09, 2023 10:48 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन भाषण के साथ जी-20 शिखर सम्मलेन की शुरुआत हो गई है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सभी मेहमानों का भारत की धरती पर स्वागत है. उन्होंने कहा कि ये सभी के साथ मिलकर चलने का समय है. पीएम मोदी ने कहा कि मानवता का कल्याण सुनिश्चित किया जाएगा. यह समय सबके विश्वास और सबके साथ का वक्त है. 



  • Sep 09, 2023 10:35 IST

    भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद व पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. पीएम मोदी सभी नेताओं को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.



  • Sep 09, 2023 10:27 IST

    नई दिल्ली में आयोजित में जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.



  • Sep 09, 2023 10:19 IST

    भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन व इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने सभी का हाथ मिलाकर स्वागत किया है.



  • Sep 09, 2023 10:11 IST

    भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.



  • Sep 09, 2023 10:06 IST

    G 20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि यहां पर लगभग 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं. RBI के इनोवेशन हब में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का पहली बार प्रदर्शन हो रहा है, तो अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि जिनके बैंक अकाउंट भारत में नहीं होंगे उनके मोबाइल वॉलेट से पैसे डाल सकते हैं. इन 9 महीनों में भारत का अच्छी तरह प्रदर्शन हुआ है क्योंकि हम 200 से अधिक बैठक 60 स्थानों में कर चुके हैं. 



  • Sep 09, 2023 10:05 IST

    भारत में G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया है.



  • Sep 09, 2023 10:04 IST

    भारत में आयोजित 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के समूह  जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो भी दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है.



  • Sep 09, 2023 10:02 IST

    भारत की राजधानी नई दिल्ली में आज जी-20 सम्मेलन की शुरुआत हो रही है.  G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे. 



  • Sep 09, 2023 10:01 IST

    भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया है.



  • Sep 09, 2023 09:56 IST

    भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी गर्मजोशी को साथ टेड्रोस का स्वागत किया है.



  • Sep 09, 2023 09:53 IST

    भारत में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 30 से ज्यादा देशों को राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुंचे हैं.



  • Sep 09, 2023 09:44 IST

    भारत में G 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले  G20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे हैं. हर्ष श्रृंगला को जी-20 सम्मेलन का समन्वयक बनाया गया है. इससे पहले श्रृंगला भारतीय राजनयिक के तौर पर कई देशों में सेवा दे चुके हैं.



  • Sep 09, 2023 09:42 IST

    भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचीं हैं. बांग्लादेश भारत का पड़ोसी देश है. शेख हसीना सम्मेलन में हिस्सा लेने कल ही नई दिल्ली पहुंच गई थीं.



  • Sep 09, 2023 09:39 IST

    भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन ले के लिए IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे हैं. 



  • Sep 09, 2023 09:29 IST

    भारत में  आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. 



  • Sep 09, 2023 09:10 IST

    भारत में होने जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियो का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. थोड़ी देर में यहां वैश्विक नेताओं का आना शुरू हो जाएगा है. विदेशी मेहमानों के आने से पहले पीएम मोदी सारी तैयारियों को पुख्ता कर लेना चाहते हैं. 



  • Sep 09, 2023 08:54 IST

    सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक सभी नेताओं और प्रतिनिधि मंडलों के प्रमुखों का सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में आगमन होगा. इसके बाद सभी विदेशी मेहमानों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ग्रुप फोटो होगा. इसके बाद सभी नेता और प्रतिनिधि भारत मंडपम लेवल-2 के मंडल लीडर्स लॉन्ज में इकट्ठा होंगे.



  • Sep 09, 2023 08:33 IST

    पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित परेशभाई जयंतीभाई राठवा ने भारत मंडपम में G 20 प्रदर्शनी में पिथोरा कला जनजातीय पेंटिंग का प्रदर्शन किया. पद्मश्री से पुरस्कृत परेशभाई जयंतीभाई राठवा ने कहा कि यह पेंटिंग हमारे समाज के पिथोरा देवता के नाम पर है. यह कला संस्कृति करीब 12,000 साल पुरानी है. इस कला को जानने वाले अब सिर्फ 5-6 परिवार बचे हैं और मैं पिछले 30 साल से यह करता आ रहा हूं और नए बच्चों को भी इसकी शिक्षा दे रहा हूं. इंडोनेशिया में हुई G 20 में प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बनाई पिथोरा पेटिंगे को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को गिफ्त की थी. इस बार के G 20 सम्मेलन में मुझे जनजातीय मंत्रालय ने मुझे यहां अपनी कला को प्रदर्शन करने का न्योता दिया. 



  • Sep 09, 2023 08:16 IST

    भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ जी 20 आज नई दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में आज से शुरू होने वाले इस जी-20 सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. 



  • Sep 09, 2023 08:10 IST

    "भारत में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. मैंने हाल ही में जोहान्सबर्ग में उनसे मुलाकात की थी और जी20 शिखर सम्मेलन में उनसे दोबारा मिलने का अवसर पाकर मैं खुश हूं। विभिन्न विषयों पर उनके विचारों का उत्सुकता से इंतजार किया जाएगा." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया.



  • Sep 09, 2023 08:04 IST

    दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. हर आने-जाने वाले की गहन चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही होटल से लेकर सम्मेलन स्थल तक मेहमानों की आवाजाही पर पूरी नजर रखी जा रही है. भारत में G 20 शिखर सम्मेलन  G 20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है. 



  • Sep 09, 2023 07:54 IST

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, चीन व इटली सहित कई देशों के राष्ट्र प्रमुख भाग ले रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई राष्ट्राध्यक्ष कल भारत आ चुके हैं.



  • Sep 09, 2023 07:23 IST

    G20 Summit में कौन-कौन से देश शामिल

    जी20 19 देशों और यूरोपियन यूनियन यानी ईयू का एक समूह है. जिसमें भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, मैक्सिको, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, जापान, रूस, अर्जेंटीन, ब्राजील, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य शामिल हैं.



  • Sep 09, 2023 07:08 IST

    सुबह 9 बजे से जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आए सभी मेहमान दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में पहुंचना शुरू हो जाएंगे. आज के कार्यक्रम की थीम  ‘वन अर्थ, एक फैमिली’ है.  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज समारोह से होगा.



g20-summit-in-india g20-summit-2023 g20-summit-in-2023 g20-summit-delhi g20-summit-2023-delhi g20-summit-in-delhi g20-summit-india pm-modi-in-g20-summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment