G20 Summit 2023 : भारत इस बार 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के समूह जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. भारत के लिए अति-महत्वपूर्ण इस सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सम्मलेन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को किया जाएगा. जिसमें अमेरिका और फ्रांस समेत 30 से ज्यादा के देशों को राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल होने भारत आ रहे हैं. इस क्रम में कई विदेशी नेता जहां भारत पहुंच चुके हैं, वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम 7 बजे तक नई दिल्ली पहुंच जाएंगे. भारत सरकार ने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की है.
G-20 समिट से पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच 77 मिनट की वार्ता हुई. PM मोदी और बाइडेन की मुलाकात के बाद एक साझा बयान जारी किया है. इसमें भारत-अमेरिका के बीच साझेदारी बढ़ाने की बात हुई. अमेरिका UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर अपना पक्ष रखेगा. इस दौरान बाइडेन ने G20 की अध्यक्षता के लिए भारत की तारीफ की. इसके साथ चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर भारत को बधाई दी. वहीं पीएम मोदी ने बाइडेन को क्वाड सम्मेलन-2024 के लिए आमंत्रण दिया. बाइडेन से मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हमारी बैठक कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी. ये बैठक भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को बेहतर करेगी. यह वैश्विक भलाई और दोनों देशों की दोस्ती को लेकर अहम भूमिका अदा करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
Source : News Nation Bureau