G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इसके साथ ही देश जी-20 समिट के माध्यम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जैसे ताकवर नेताओं का स्वागत करने के लिए तैयार है. दिल्ली के प्रगति मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है, क्योंकि यहीं पर मुख्य कार्यक्रम होना है. इसके साथ ही जी-20 समिट में 30 से भी ज्यादा देशों को राष्ट्राध्यक्ष ओर प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं. इन नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के पीए फिमियो किशिदो, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो व साउथ कोरिया के राष्ट्रपति शामिल हैं.
यह खबर पढ़ें- G20 Summit: विदेशी मेहमानों को सोने-चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा खाना, सामने आया वीडियो
कौन से देशा का नेता कहां ठहरेगा?
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन- (आईटीसी मौर्या, दिल्ली)
- ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक- (होटल शांगरी ला, दिल्ली )
- ब्राजील प्रतिनिधिमंडल- (ताज पैलेस होटल)
- इंडोनेशिया- (इंपीरियल होटल, दिल्ली)
- ओमान- (लोधी होटल)
- बांग्लादेश- (ग्रांड हयात होटल गुरुग्राम)
- इटली- (हयात रिजेंसी)
- सऊदी अरब प्रतिनिधिमंडल- लीला होटल गुरुग्राम
- कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो- (द ललित होटल, दिल्ली)
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों - (क्लैरिजेस होटल दिल्ली)
- फिमियो किशिदो- (द ललित होटल, दिल्ली)
- एंथोनी अल्बनीज- (इंपीरियल, दिल्ली)
- द कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल- (ओबेरॉय होटल गुरुग्राम)
- तुर्की के राष्ट्रपति रसीप तैयप एर्दोआन- (ओबेरॉय होटल)
- चीनी PM ली कियांग- (ताज पैलेस होटल)
यह खबर भी पढें- G20 Summit: दिल्ली में तीन दिन बंद रहेंगी बसें! इन रूटों में भी किया गया बड़ा बदलाव
इन मुद्दों पर होगी चर्चा-
जी-20 शिखर सम्मेलन में अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, आपसी व्यापार, बुनियादी ढांचा और सतत् विकास जैसै मुद्दे शामिल हैं.
जी-20 देशों में कौन-कौन से देश शामिल हैं
भारत, अर्जेंटीना, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके और यूएस और यूरोपीय यूनियन (27 सदस्य) शामिल है.
Source : News Nation Bureau