Advertisment

G20 Summit: PM Modi ने काशी को बताया अध्यात्म का केंद्र, कहा- महिलाएं तय कर रही विकास का एजेंडा   

G20 Summit: पीएम मोदी ने सोमवार को जी 20 विकास मंत्रियों की बैठक में वीडियों संदेश जारी किया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

G20 Summit( Photo Credit : social media )

Advertisment

G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार जी 20 विकास मंत्रियों की बैठक में एक वीडियो संदेश में काशी की संस्कृति का व्याख्यान किया. उन्होंने कहा, काशी सदियों से  ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र है. इसमें देश की विविध विरासत का सार है. यह देश के सभी भागों के लोगों के लिए रूपांतरण बिंदु के रूप में काम करता है. 
पीएम ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि जी20 विकास एजेंडा अब बनारस पहुंच चुका है.  पीएम मोदी के अनुसार, ‘ग्लोबल साउथ के लिए विकास एक प्रमुख मामला है. उन्होंने कोरोना महामारी की याद दिलाते हुए कहा कि महामारी से कई देश गंभीर रूप से प्रभावित थे. भू-राजनीतिक तनाव की वजह से खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट ने बड़ा झटका दिया है. ऐसी परिस्थिति में आप जो फैसला लेते हैं, उसका अधिक असर देखने को मिलता है.’

उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटलीकरण की क्रांति हुई है. भारत भागीदार देशों के साथ अपने अनुभव को साझा करने का मत रखता है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में हम  महिला सशक्तिकरण तक रुक नहीं गए हैं. हमारा विकास महिलाओं के नेतृत्व में है. महिलाएं विकास का एजेंडा तय करती है. इसके साथ विकास और बदलाव की प्रतिनिधि भी हैं. उन्होंने जी-20 में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को लेकर गेम-चेंजिंग एक्शन प्लान  को अपनाने की अपील की है.’

Source : News Nation Bureau

g20-summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment