G20 Meeting in Srinagar: देश के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में जी 20 टूरिज्म ग्रुप की आज से मीटिंग शुरू होने रही है. इस दौरान कश्मीर में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कश्मीर में टेरर अटैक की सजिश के अलर्ट के चलते भी भारी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. जानकारी के अनुसार श्रीनगर में आयोजित होने वाली बैठक में 60 से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. जी 20 टूरिज्म डेलिगेट्स वर्किंग ग्रुप की इस मीटिंग में पूरे रीजन के सतत विकास को लेकर विस्तार की चर्चा की जाएगी.
G20 summit to begin in J-K's Srinagar today amid tight security
— ANI Digital (@ani_digital) May 22, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/yYlMbpo5Yy#G20 #Jammu #Srinagar #Kashmir pic.twitter.com/XHPOa4SlS4
देश में जी 20 की अब तक 118 बैठकें हो चुकी हैं
जी 20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन शिंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडिया अपनी जी 20 चेयरमैनशिप के आधे रास्ते पर है. देश में जी 20 की अब तक 118 बैठकें हो चुकी हैं. उन्होंने आगे कहा कि टूरिज्म पर पहले भी दो बैठकों का आयोजन हो चुका है, लेकिन कश्मीर में होने वाली इस बैठक में सबसे ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे हैं. इस क्रम में सबसे ज्यादा प्रतिनिधि सिंगापुर से पहुंच रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में हो रही जी 20 बैठक से चीन बोखला गया है. चीन ने इस बैठक का विरोध किया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि कश्मीर एक विवादिन क्षेत्र है और चीन किसी भी विवादित क्षेत्र में जी 20 बैठक के आयोजन का पुरजोर तरीके से विरोध करता है. इसके साथ ही चीन ने बैठक में शामिल न होने की भी घोषणा की है.
#WATCH | J&K | As Srinagar hosts the 3rd G20 Tourism Working Group meeting, a local singer Bilal Ahmad says, "I would like to thank our Govt, who gave an opportunity to Kashmir to host this. We welcome the #G20Summit that begins today. This is for the development of our Kashmir.… pic.twitter.com/OppBT5qMpu
— ANI (@ANI) May 22, 2023
भारत ने चीन को दिया करारा जवाब
वहीं, भारत ने पलटवार करते हुए कहा कि हम अपने किसी भी क्षेत्र में कोई भी बैठक करने को पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. वहीं, सऊदी अरब ने इस मीटिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और तुर्की ने भी बैठक से दूर रहने का फैसला किया है.
HIGHLIGHTS
- कश्मीर में जी 20 टूरिज्म ग्रुप की आज से मीटिंग शुरू होने रही है
- इस दौरान कश्मीर में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं
- बैठक में 60 से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है