Gallantry Awards: 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी. सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी मिली है. इनमें 4 कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), 5 मरणोपरांत सहित 11 शौर्य चक्र, 5 बार टू सेना पदक (वीरता), 52 सेना पदक (वीरता), 3 नौसेना पदक (वीरता) और 4 वायु सेना पदक(वीरता) हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) को 33 वीरता पदक मिले दिए गए हैं. इसमें जम्मू और कश्मीर में किए पांच ऑपरेशनों में वीरता के लिए 20 पदक शामिल हैं.
वहीं नक्सली उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चार ऑपरेशनों में वीरता प्रदर्शित करने वाले बहादुरों को 13 पदक दिए गए. दो बहादुरों को वीरता के लिए पुलिस पदक (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया है. इसके साथ 21 आर्मी डॉग यूनिट से भारतीय सेना के डॉग मधु को मरणोपरांत स्वतंत्रता दिवस पर मेंशन इन डिस्पैच वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.
कीर्ति चक्र दिलीप कुमार दास, राज कुमार यादव, बब्लू राभा और शंभू रॉय को मरणोपरांत प्रदान किया गया. इस बीच, राजपूत रेजिमेंट से मेजर विजय वर्मा को शौर्य चक्र, मेजर विकास भांभू को सेना मेडल, 252 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन से मेजर मुस्तफा बोहरा, ग्रेनेडियर्स से मेजर सचिन नेगी, डोगरा रेजिमेंट से मेजर राजेंद्र प्रसाद जाट और बख्तरबंद कोर से मेजर रविंदर सिंह रावत, राजपूताना राइफल्स से हवलदार विवेक सिंह तोमर और नायक भीम सिंह, जम्मू और कश्मीर राइफल्स से राइफलमैन कुलभूषण मंटा, जम्मू-कश्मीर पुलिस से सैफुल्ला कादरी (मरणोपरांत) और 61 सीआरपीएफ से कांस्टेबल गमित मुकेश कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वे सभी देशवासियों से आग्रह करती हैं कि वे महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दें. वे चाहेंगी कि हमारी बहनें और बेटियां साहस के साथ, हर तरह की चुनौतियों का सामना करें. इसके साथ जीवन में आगे बढ़ें.
Source : News Nation Bureau