Advertisment

गलवान को गुजरा साल, पर चीन क्यों नहीं सुधरा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

गलवान में 15 जून 2020 को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. चीनी सैनिकों के कायराना हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे. हिंद के शूरवीरों ने 45 चीनी सैनिकों की गर्दन मरोड़ी थी. चीनी सैनिकों के विवादित साइट पर आने से विवाद बढ़ा था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

गलवान में 15 जून 2020 को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. चीनी सैनिकों के कायराना हमले में 20 जवान शहीद हो गए थे. हिंद के शूरवीरों ने 45 चीनी सैनिकों की गर्दन मरोड़ी थी. चीनी सैनिकों के विवादित साइट पर आने से विवाद बढ़ा था. पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के पास चीनी सैनिकों ने टेंट लगा दिया था. टेंट हटाने पहुंचे भारतीय जवानों पर चीनी सैनिकों ने पत्थर से हमला कर दिया था. कंटीले तार लगे डंडों, लोहे की छड़ों और लाठियों से हमला कर दिया था. भारतीय जवानों ने भी चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मंगलवार को भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प को एक साल पूरे हो गए हैं. गलवान को गुजरा साल, पर चीन क्यों नहीं सुधरा? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • देश के लिए वीर जवानों ने बलिदान दिया है : संतोषी, शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी
  • उनके बिना जिंदगी चलना काफी मुश्लिक लगता है : संतोषी, शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी
  • मेरे पति कर्नल संतोष बहादुरी से लड़े : संतोषी, शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी
  • कर्नल संतोष ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उससे गर्व महसूस होता है : संतोषी, शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी
  • उनका बचपन से सेना में जाना सपना था : संतोषी, शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी
  • देश की रक्षा के लिए सेना आगे रहती है : संतोषी, शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी
  • मैं सभी सैनिकों को सलाम करती हूं : संतोषी, शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी
  • पति कर्नल संतोष बाबू को याद कर भावुक हो गईं पत्नी संतोषी
  • चीन ने एनएसी पर कब्जा जमाने की कोशिश की थी : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • भारत ने एलएसी पर अपनी ताकत बढ़ाई, जिससे चीन चौक गया : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • चीन ने घातक वार किया : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • भारतीय सेना ने बड़ी साजिश को नाकाम किया : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • भारतीय सेना ने चीन को सबक सिखाया : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • सेना ने खाली हाथ से माकूल जवाब दिया : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • गलवान झड़प में चीन को काफी नुकसान हुआ : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • शहीद संतोष बाबू का गलवान के ऊपर पर एक्शन : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विश्लेषक  
  • संतोष बाबू और उनकी टीम ने देश के लिए बलिदान दे दिया : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विश्लेषक  
  • भारतीय सेना ने वीरता दिखाई : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विश्लेषक  
  • जवानों की शहादत को नमन : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विश्लेषक  
  • चीन जैसे देशों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), रक्षा विश्लेषक
  • चीन की नीति नीयत में हमेशा से घोट रही है : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • कर्नल संतोष समेत शहीद हुए सभी जवानों को नमन : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • सरकार सही स्ट्रेटजी के साथ आगे बढ़ी : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • चीन पर वैश्विक दबाव बनाने में कामयाब हुए : शाइना एनसी, प्रवक्ता, BJP  
  • कोरोना वायरस का कहीं न कहीं तालुल्क चाइना के वुहान से है : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • WHO भी चाइना के प्रभाव में आकर देशों को आगाह नहीं किया : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • WHO की टीम को चीन में कई चीजों की मंजूरी नहीं मिली थी : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • WHO की टीम को फिर चाइना जाकर कोरोना की जांच करनी चाहिए : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • भारत के वीर सपुतों को मैं हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि देता हूं : डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • भारतीय सैनिकों ने चीन को नाकों चना चबा दिया था : डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  •  गलवान में इतनी बड़ी घटना हो गई, इसके लिए मोदी को शर्मिंदा होनी चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • देश में आक्सीजन, दवाइयां और बेड नहीं थे : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  •  भारत ने चाइना को सही जवाब दिया है : साक्षी गुप्ता, अलीगढ़, दर्शक
  • भारत सरकार ने चीन के कई प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया था : साक्षी गुप्ता, अलीगढ़, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia indian-army Galwan Valley
Advertisment
Advertisment
Advertisment