जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों से वहां के भीड़ के मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतभ गंभीर ने सोशल मीडिया पर जवानों के साथ मारपीट करनेवालों पर अपनी भड़ास निकाली।
गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे भारतीय जवानों पर पड़ने वाला हर तमाचा 100 जिहादियों के जान के बराबर है। जिन लोगों को आजादी चाहिए उन्हें ये देश छोड़ देना चाहिए। कश्मीर हमारा है।
इतना ही इसके बाद एक और ट्विट कर गंभीर ने लिखा देशविरोधी लोगों को यह जान लेना चाहिए कि तिरंगे का केसरिया रंग हमारे क्रोध की आग, सफेद जिहादियों के लिए कफन और हरा आतंक के खिलाफ घृणा का प्रतीक है।
गौतम गंभीर के इस ट्विट की हर तरफ तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग इस रिट्विट और शेयर कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस घटना पर आपत्ति जताते हुए लिखा जो हुआ वो अस्वीकार्य है। हमारे जवानों के साथ कोई ऐसा नहीं कर सकता है। इस सड़ांध को रोकना चाहिए। बदतमीजी की हद है।
गौरतलब है कि उपचुनाव से वापस लौट रहे जवानों का एक वीडियो वारयल हुआ है जिसमें घाटी के कुछ नौजवान सीआरपीएफ़ के जवानों को भद्दी-भद्दी गालियां देते दिख रहे हैं। उन्हें मार रहे हैं। उनका हेलमेट तक उतार कर फेंक दिया है लेकिन हाथों में हथियार लिए जवान चुप-चाप भीड़ के बीच से आगे बढ़ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसपर तीकी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।