राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई देश महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं. इस खास मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अतंरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने ट्वीट करते हुए कहा, अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के दिन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. वो एक ऐसे नेता थे जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी अहिंसा के सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध रहे.
यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर जानिए आखिर कैसी थी 'बापू' की स्कूल लाइफ और कितने थे शिक्षित
Wednesday's International Day of Non-Violence marks the 150th anniversary of the birth of Mahatma Gandhi - a leader who remained committed to the principle of non-violence, even in the most difficult circumstances. https://t.co/kEIYysJEuI pic.twitter.com/YLRmeJw0L1
— United Nations (@UN) October 2, 2019
इसके अलावा संयु्क्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भी इस मौके महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, महात्मा गांधी अहिंसक आंदोलनों ने इतिहास को बदल दिया. उनके विचार हम हमारे कामों के मूल में हैं. उनका साहस और दृढ़ विश्वास हमें अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस और हर दिन के लिए प्रेरित करता रहे.
Mahatma Gandhi pioneered successive non-violent movements that changed history.
150 years since his birth, Gandhi’s philosophy is at the core of our work at the @UN. May his courage & conviction continue to inspire us on Wednesday’s International Day of Non-Violence & every day.
— António Guterres (@antonioguterres) October 2, 2019
बता दें, भारत में भी गांधी जयंती के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी भी अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के राज घाट पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. वह राज घाट पर कुछ समय के लिए रुके और वहां सर्व-धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2019: एयर इंडिया (Air India) ने ऐसे दी बापू को श्रद्धांजलि
वहीं मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'प्रिय बापू को 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि. हम मानवता के लिए महात्मा गांधी के स्थाई योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं. हम उनके सपनों को साकार करने और बेहतर विश्व बनाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने का संकल्प लेते हैं.'
इसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी महात्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए राज घाट पहुंचे. इससे पहले, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी स्मारक स्थल पर पहुंचे, जहां राष्ट्रपिता का अंतिम संस्कार किया गया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो