सिक्किम की राजधानी गंगटोक को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सबसे 'स्वच्छ पर्यटन स्थल' का सम्मान दिया गया है। शुक्रवार को हुए भारतीय स्वच्छता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के अधिकारियों को यह पुरस्कार प्रदान किया था। इसके अलावा चंडीगढ़ और मैसूर को 'दस लाख से अधिक की जनसंख्या' वाली श्रेणी में 'स्वच्छ शहर' का खिताब दिया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसियों शहरी विकास मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ‘इंडोसैन’ का संयुक्त रूप से आयोजन किया।
संबंधित मंत्रालयों के केन्द्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी मंत्रियों ने भाग लिया।
Source : News Nation Bureau