गुजरात के सूरत में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया है. सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में एक कैमिकल टैंकर से गैस रिसाव होने से 5 लोगों की मौत हो गई है. दो दर्जन के आस-पास घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कैमिकल टैंकर का ड्राइवर सड़क किनारे नाले में रसायन गिरा रहा था, उसी वक्त गैस लीक हो गई, जिसकी चपेट में आकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
तमाम मजदूर प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में काम करने वाले थे और जिस वक्त हादसा हुआ वो सब मिल के बाहर सो रहे थे. बताया जा रहा है कि अज्ञात टैंकर चालक मिल के सामने की खाड़ी में जहरीला केमिकल डाल रहा था उसी वक्त गैस लीकेज हुई और जिस में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की छानबीन कर रही.
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...