Advertisment

खुलासा: 'कलबुर्गी की तरह हत्यारों को गौरी लंकेश के सिर पर गोली मारने को कहा गया था'

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक नया खुलासा किया है। एसआईटी ने कहा कि हत्यारों में किसी एक को गौरी लंकेश के सर पर गोली मारने को कहा गया था।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
खुलासा: 'कलबुर्गी की तरह हत्यारों को गौरी लंकेश के सिर पर गोली मारने को कहा गया था'

गौरी लंकेश (फाइल फोटो)

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक नया खुलासा किया है। एसआईटी ने कहा कि हत्यारों में किसी एक को गौरी लंकेश के सिर पर गोली मारने को कहा गया था। एसआईटी ने कहा, कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर बेलगाम के नजदीक जंगल में रेडिकल हिंदुत्व ग्रुप के सदस्यों के संरक्षण में हत्यारों को कन्नड़ विद्वान एम एम कलबुर्गी की तरह ही हत्या करने को कहा गया था।

Advertisment

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गौरी लंकेश की हत्या में आरोपी शूटर परशुराम वाघमारे ने एसआईटी को संकेत दिया है कि जिन व्यक्तिों ने उसे ट्रेनिंग दी थी उसमें एक 30 अगस्त 2015 को एम एम कलबुर्गी की हत्या में भी शामिल था।

वाघमरे के खुलासे के बाद गौरी लंकेश हत्या मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट को और पुख्ता करता है। गौरी लंकेश में 30 मई को एसआईटी की प्राथमिक चार्जशीट में बताया गया था कि कलबुर्गी और लंकेश की हत्या में एक ही देसी बंदूक का इस्तेमाल हुआ था।

इस मामले में एसआईटी ने सिंदगी (कर्नाटक के विजयपुरा जिला में) निवासी परशुराम वागमारे (26) को जून महीने में गिरफ्तार किया था।

Advertisment

और पढ़ें: मोदी सरकार ने सीएफएस योजना को 2023 तक के लिए बढ़ाया 

पिछले साल पांच सितंबर को 'लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश (55) की बेंगलुरू स्थित उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने कुल सात गोलियां मारी थी जिनमें तीन (दो छाती और एक माथे पर) गौरी को लगीं थीं।

और पढ़ें: सेना में 30 सालों तक मोहम्मद ने किया काम, लेकिन एनआरसी में नाम नहीं

Advertisment

55 वर्षीय गौरी लंकेश धर्मनिरपेक्ष देश में हिंदूवाद को बढ़ावा दिए जाने के खिलाफ लिखती रही थी। वह दूसरे अखबारों के लिए भी कॉलम लिखती थीं और समाचार चैनलों के डिबेट में शामिल होती थीं। उन्होंने राणा अय्यूब की किताब 'गुजरात फाइल्स' का कन्नड़ में अनुवाद भी किया था।

Source : News Nation Bureau

Bengaluru Parashuram Waghmare gauri lankesh murder case M M kalburgi gauri lankesh sit
Advertisment
Advertisment