गौरी लंकेश की हत्या में हम शामिल नहीं: सनातन संस्था

गोवा स्थित सनातन संस्था ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने का खंडन करते हुए शुक्रवार को इसे झूठी खबर बताया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गौरी लंकेश की हत्या में हम शामिल नहीं: सनातन संस्था

सनातन संस्था ने कहा, गौरी लंकेश की हत्या में हम शामिल नहीं (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

गोवा स्थित सनातन संस्था ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने का खंडन करते हुए शुक्रवार को इसे झूठी खबर बताया।

संस्था के प्रवक्ता चेतन राजहंस ने एक बयान में यहां कहा, 'कुछ मीडिया घरानों की ओर से सनातन संस्था के कार्यकर्ताओं की गौरी लंकेश की हत्या में शामिल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है।'

उन्होंने दावा किया कि ऐसी खबरें सनातन और हिंदू विरोधी तत्व फैला रहे हैं। यह मामले को भटकाने की साजिश है।

दक्षिण गोवा के पोंडा उप-जिले में सनातन संस्था का मुख्यालय है और इसके कैडरों में से एक से तर्कवादी लेखक गोविंद पनसारे और नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के संबंध में पूछताछ की गई है।

उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर की रात गौरी लंकेश की बेंगलुरू स्थित उनके आवास के सामने को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

और पढ़ें: एक ही पिस्टल से की गई गौरी लंकेश और कलबुर्गी की हत्या

Source : IANS

murder Case Right Wing Organisation Journalist gauri lankesh sanatan sanstha
Advertisment
Advertisment
Advertisment