शहीद मेजर की पत्नी अब बनेगीं लेफ्टिनेंट, पति को दी श्रद्धांजलि

शहीद मेजर प्रसाद महादिक की 32 साल की पत्नी गौरी महादिक जल्द ही भारतीय सेना में शामिल हो जाएंगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
शहीद मेजर की पत्नी अब बनेगीं लेफ्टिनेंट, पति को दी श्रद्धांजलि

शहीद मेजर की पत्नी अब बनेगी लेफ्टिनेंट, पति को दी श्रद्धांजलि

Advertisment

शहीद मेजर प्रसाद महादिक की 32 साल की पत्नी गौरी महादिक जल्द ही भारतीय सेना में शामिल हो जाएंगी. गौरी महादिक ने इसे अपने शहीद पति को श्रद्धांजलि बताते हुए कहा, 'प्रसाद महादिक के जाने के 10 दिन बाद मैंने सोचा अब मुझे क्या करना चाहिए. तब मैंने निर्णय लिया है कि मुझे उनके लिए कुछ करना है. मैंने सोच लिया कि मुझे सेना में शामिल होकर वर्दी पर सितारे पहने हैं. मैं अगले साल चेन्नई में ओटीए में कड़े प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में शामिल होउंगी.'

ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में ट्रेनिंग होने के बाद गौरी बतौर लेफ्टिनेंट अगले साल भारतीय सेना में शामिल हो जाएंगी. गौरी ने कहा कि मुझे वॉर विडोज के लिए गैर-तकनीकी श्रेणी में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा. अप्रैल 2019 से गौरी की 49 हफ्तों की ट्रेनिंग शुरू होगी और वह मार्च 2020 में सेना में शामिल हो जाएंगी.

गौरी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट लिखकर शहीद पति को याद करते हुए कहा, 'हम 22 फरवरी 2014 को दोस्त बने थे और 5 साल बाद फिर से मुझे तुम्हारी मौजूदगी का एहसास हुआ. इत्तफाक एक बार होता है लेकिन हमारे लिए यह दो बार हुआ. मुझे वही चेस्ट नंबर- 28 मिला और सभी इंटरव्यूज में 45 (9) प्लस मिले, तुम्हारी बर्थ डेट मेरे लिए लकी है. 7 बिहार के मेजर प्रसाद महादिक की पत्नी कहलाना मेरे लिए गर्व की बात है. मार्च 2020 में मैं लेफ्टिनेंट गौरी प्रसाद महादिक कही जाउंगी. '

बता दें कि दिसंबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीम पर उनके पति और मेजर महादिक अस्थाई चौकी में थे. उसी दौरान फायरिंग हुई और वो शहीद हो गए.

martyr Tribute gauri mahadik major prasad mahadik Lieutenant
Advertisment
Advertisment
Advertisment