Advertisment

भारत को करीब 25 करोड़ की वैक्सीन रियायती दामों पर देगी गावी, और मिलेगी आर्थिक मदद भी

गावी कम और मध्यम आय वाले देशों को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए पब्लिक-प्राइवेट ग्लोबल हेल्थ पार्टनरशिप है, जो यह तय करता है कि दुनियाभर में वैक्सीन कार्यक्रम अमीर देशों के अलावा गरीब और मध्यम आय वाले देशों तक भी पहुंचे.

author-image
Ritika Shree
एडिट
New Update
vaccine

Covid Vaccine( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

वैक्सीन से संबंधित ग्लोबल अलायंस (GAVI) ने कहा है कि वह भारत को 19 करोड़ से 25 करोड़ तक कोरोना वैक्सीन डोज रियायती दरों पर मुहैया करायेगी. साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा है कि वैक्सीन के लिए तकनीकी मदद और कोल्ड चेन की व्यवस्था के लिए भी भारत को 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 220 करोड़ रुपए भी दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गावी के प्रवक्ता ने बताया है कि यह निर्णय बीते साल दिसंबर महीने में ही कोवैक्स बोर्ड की बैठक में ले लिया गया था. गावी कम और मध्यम आय वाले देशों को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए पब्लिक-प्राइवेट ग्लोबल हेल्थ पार्टनरशिप है. जो यह तय करता है कि दुनियाभर में वैक्सीन कार्यक्रम अमीर देशों के अलावा गरीब और मध्यम आय वाले देशों तक भी पहुंचे. संगठन के प्रवक्ता ने कहा है कि वर्तमान कोरोना संकट में हम भारत की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. गावी ने यह भी स्वीकार किया है कि भारत में मौजूदा कोरोना संकट की वजह से दुनियाभर में वैक्सीन आपूर्ति पर बड़ा असर पड़ा है क्योंकि भारत खुद वैक्सीन निर्माण का बड़ा केंद्र है.

अब तक कोविशील्ड और कोवैक्सीन के जरिए ही हो रहा है वैक्सीनेशन

बता दें कि भारत में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अब तक मुख्य रूप से सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत-बायोटेक की कोवैक्सीन का प्रयोग ही होता रहा है. इनमें भी कोविशील्ड की आपूर्ति ज्यादा रही है. सीरम इंस्टिट्यूट दुनिया में सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी है. अप्रैल महीने में जब कोरोना की दूसरी लहर ने देश को चपेट में लिया तो मांग की गई कि 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को वैक्सीनेशन के दायरे में लाया जाए. केंद्र सरकार ने इस पर फैसला लेते हुए 1 मई से इसकी शुरुआत भी कर दी है. 18-44 आयु वर्ग के भी जुड़ जाने के बाद अब देश में वैक्सीन की मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर आ गया है. हालांकि भारत में अब रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V को इमरजेंसी यूज की अनुमति दी जा चुकी है. रूस से पहली खेप भारत आई भी है हालांकि इसकी संख्या अब महज डेढ़ लाख के आस-पास ही है. लेकिन जल्द ही इसे बढ़ाया जाएगा. अब गावी की तरफ से भारत को बड़ी आशा दी गई है. संभव है जल्द ही वैक्सीन की किल्लत खत्म हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • भारत को 19 करोड़ से 25 करोड़ तक कोरोना वैक्सीन डोज
  • भारत को 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 220 करोड़ रुपए की मदद

Source : News Nation Bureau

financial covid19 vaccine Help second wave GAVI
Advertisment
Advertisment