Advertisment

सेना से रिटायर हो रहे जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) होंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) : सूत्र

मोदी सरकार ने सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ नियुक्‍त किया है. उनकी नियुक्‍ति को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी को पहले ही हरी झंडी मिल चुकी थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सेना से रिटायर हो रहे जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) होंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) : सूत्र

बिपिन रावत होंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, सरकार का ऐलान( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (Chief Of Defence Staff) नियुक्‍त किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनकी नियुक्‍ति को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी (Cabinet Committee on Security) को पहले ही हरी झंडी मिल चुकी थी. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ प्रधानमंत्री (Prime Minister) की अध्यक्षता वाले न्युक्लियर कमांड अथॉर्रिटी (Nuclear Command Authority) के भी सदस्य होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी साल लाल किले के प्राचीर से सीडीएस की नियुक्‍ति की घोषणा की थी. सितंबर 2016 में देश के 27वें थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत भारतीय सेना (Indian Military) के वाइस चीफ बने थे. जनरल दलबीर सिंह सुहाग (General Dalveer Singh Suhag) के रिटायर होने के बाद जनरल बिपिन रावत ने 31 दिसंबर 2016 को भारतीय सेना की कमान संभाली थी. जनरल बिपिन रावत का परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा है. जनरल रावत के पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत (Lt Laxman Singh Rawat) कई सालों तक भारतीय सेना में रहे. जनरल बिपिन रावत इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में पढ़ चुके हैं. इन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से डिफेंस सर्विसेज में एमफिल की है.

यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे ने की PM मोदी की नकल, कैबिनेट विस्तार में किया यह प्रयोग

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का काम तीनों सेनाओं में तालमेल और समन्‍वय स्‍थापित करना है. चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के सैन्‍य सलाहकार के रूप में काम करेंगे. हालांकि तीनों सेनाओं के चीफ पहले की तरह खास मामलों में रक्षामंत्री को सलाह देने का काम करते रहेंगे. चीफ ऑफ डिफेंस बिना रक्षा सचिव की मंजूरी के रक्षा मंत्री से सीधे मुलाकात कर सकेंगे.

एक दिन पहले ही मोदी सरकार ने तीन सशस्त्र बलों के सेवा नियमों में संशोधन किया था, जिनमें सेना प्रमुखों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है. 1999 में कारगिल युद्ध समीक्षा समिति ने सरकार को एकल सैन्य सलाहकार के तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्‍ति का सुझाव दिया था. सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी. इस समिति ने सीडीएस की जिम्मेदारियों और ढांचे को अंतिम रूप दिया था.

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से आने वाले जनरल रावत 16 दिसंबर 1978 को गोरखा राइफल्स की फिफ्थ बटालियन का हिस्‍सा बने थे. यही उनके पिता की भी यूनिट थी. बताया जाता है कि दिसंबर 2016 में दो अफसरों लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीन बक्शी और लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज को नजरंदाज कर जनरल बिपिन रावत को सेना प्रमुख बनाया गया था. गोरखा ब्रिगेड से निकलकर सेनाध्‍यक्ष बनने वाले जनरल बिपिन रावत पांचवे अफसर हैं. 1987 में चीन से छोटे युद्ध के समय जनरल बिपिन रावत की बटालियन चीनी सेना के सामने खड़ी थी.

यह भी पढ़ें : नए साल में मालामाल होंगे कर्मचारी, मोदी सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा

जनरल रावत को 11 गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटैलियन में कमिशन मिला था. 1986 में उन्‍होंने चीन से लगे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर इन्फेन्ट्री बटैलियन संभाली थी. जनरल रावत 5 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स और कश्मीर घाटी में 19 इन्फेन्ट्री डिविजन की भी अगुआई कर चुके हैं. कॉन्गो में यूएन पीसकीपिंग मिशन के मल्टीनैशनल ब्रिग्रेड की अगुआई ब्रिगेडियर के तौर पर उन्होंने की थी.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi CDS Modi Sarkar Chief of Defence Staff Army Chief General Bipin Rawat
Advertisment
Advertisment