Advertisment

'लद्दाख में चीन वचन से मुकरा तो भारत बढ़ाएगा सेना और संसाधन'

इस समय डेप्सांग समेत कुछ इलाकों में चीनी सैनिक काबिज हैं और अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Bipin Singh Rawat

थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में सीडीएस रावत ने चीन को दिखाया आईना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत और चीन सामान्य तरीके से पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में पूर्व वाली यथास्थिति बहाल करने में सक्षम हैं, क्योंकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता रहे, यह दोनों देशों के हित में है. यह बात तीनों सेनाओं के प्रमुख (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कही. थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में जनरल रावत ने कहा, भारत कोई भी अप्रत्याशित कदम उठाने के लिए तैयार है, जैसा कि पूर्वी लद्दाख इलाके में उसने उठाया था. हमने सभी को हमेशा तैयार रहने के लिए कहा है. चीजों को हल्के में न लें. हम कोई भी अप्रत्याशित कदम उठाने और जवाब देने के लिए तैयार हैं. जैसा हमने भूतकाल में किया है, वैसा हम भविष्य में करने में भी सक्षम हैं.

डेप्सांग में चीनी सैनिकों का जमावड़ा
जनरल रावत ने यह बात एक सवाल के जवाब में कही. जाहिर है भूतकाल में उठाए कदम से उनका आशय पैंगोंग लेक इलाके में ऊंचाई वाले इलाकों में मई 2020 में रातों-रात सेना की तैनाती थी. इसके बाद घुसपैठ करने वाली चीनी सेना भारतीय सैनिकों के निशाने पर आ गई थी और उसी के बाद चीन के तेवर ढीले पड़ गए थे और वहां से चीनी सैनिकों को वापस अपनी सीमा में लौटना पड़ा था. इस समय डेप्सांग समेत कुछ इलाकों में चीनी सैनिक काबिज हैं और अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः  Uttarakhand: कौन बनेगा CM... ये चार नाम हैं रेस में सबसे आगे

निकलेगा शांतिपूर्ण निदान
चीन के अवैध कब्जे वाले इलाकों में सामान्य स्थिति की बहाली के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में जनरल रावत ने कहा, दोनों पक्ष राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत जारी रखें, समस्या का शांतिपूर्ण निदान निकल आएगा. इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन सामान्य तरीके से यथास्थिति बहाल करने का यही एकमात्र तरीका है.

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क्यों चला पंजाब में हिंदू कार्ड ?

कायम हो पूर्व की स्थिति 
तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस जनरल रावत ने कहा कि अगर पहले वाली यथास्थिति पैदा नहीं होती है, तो जाहिर है कि अप्रत्याशित घटनाओं का खतरा बना रहेगा. इसलिए दोनों देशों को समझ लेना चाहिए कि पूर्व वाली स्थिति कायम होना क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए जरूरी है. एक अन्य सवाल के जवाब में जनरल रावत ने कहा, चीन अगर पीछे हटने के अपने वचन से मुकरता है तो भारत भी अपने इलाके को वापस पाने के लिए सेना और संसाधन बढ़ाएगा.

HIGHLIGHTS

  • दोनों पक्ष राजनीतिक-कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत जारी रखें
  • सामान्य तरीके से यथास्थिति बहाल करने का यही एकमात्र तरीका
  • भारत कोई भी अप्रत्याशित कदम उठाने और जवाब देने को तैयार 
INDIA indian-army चीन भारत CDS china भारतीय सेना Ladakh Bipin Rawat लद्दाख जनरल बिपिन रावत सीड़ीएस
Advertisment
Advertisment