देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 7 चरणों में इसके लिए देश 28 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे जिसमें पता चलेगा अबकी बार किसकी सरकार. चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी और यह सात चरणों से गुजरता हुआ 19 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में देश में राजनीतिक पूरे उफान पर है और पुलवामा हमले के बाद देश में सियासी समीकरण बदलने के संकते मिल रहे हैं. ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन पुलवामा हमले के बदले में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देश का माहौल टटोलने के लिए देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है जिसमें होगा साफ देश की जनता किसको जीत का ताज पहनाएगी और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताते हैं.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल. बिहार. झारखंड जैसे राज्यों का ओपिनियन पोल के बाद आज हम आपके सामने पूरे देश के चुनावी समीकरण और एनडीए और यूपीए को मिलने वाले संभावित सीटों का आंकड़ा देश के सबसे बड़े ओपनियन पोले के जरिए रखेंगे. कौन मारेगा बाजी और कौन किस पर पड़ेगा भारी जानेने के लिए जुड़े रहिए न्यूज नेशन टीवी के साथ जहां आपको मिलेगा सटीक विश्लेषण और सीटों का सबसे सटीक संभावित आंकड़ा
Read in English