विजयनगर थाना क्षेत्र में पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें उनकी मौत हो गई. जोशी की मौत के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एव राज्यमार्ग मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने शोक प्रकट किया है. वीके सिंह गुरुवार को विक्रम जोशी के परिवार से मिलने पहुंचे.
यहां उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है. इस प्रकार का हमला किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि वह घटना वाले दिन से ही पुलिस के उच्चाधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कहा कि विक्रम जोशी के परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा.
सपा देगी 2 लाख की मदद
पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को समाजवादी पार्टी 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. वहीं योगी सरकार से 25 लाख रुपये देने की मांग की है. साथ ही तीनों बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा का इंतजाम हों. बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
जिला अधिकारी ने सारी मांगें मान ली
विक्रम जोशी की मौत के बाद परिवार और स्थानीय पत्रकारों में रोष और गुस्सा फूट गया था. परिवार ने विक्रम का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था और बॉडी लेने से मना कर दिया था. परिवार और स्थानीय पत्रकार अस्पताल में डीएम गाजियाबाद को बुलाने की बात पर अड़े हुये थे.
मृतक पत्रकार के बच्चों की आगे तक की पढ़ाई का खर्चा प्रशासन से वहन करने और एक बड़ी मुआवजा राशि पत्रकार के परिजनों को देने की मांग कर रहे थे. भारी पुलिस बल और सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी भी मौके पर मौजूद थे. परिवार डीएम को मौके पर बुलाने और उनकी मांगे मानने की मांग रखी थी. परिवार के अनुसार पुलिस की गलतियों की सजा विक्रम को मिली है.
Source : News Nation Bureau