पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा और उनकी अस्थ्यिां शुक्रवार को एक ईसाई कब्रिस्तान में दफनाई जाएंगी. फर्नांडिस की पत्नी लीला कबीर ने कहा कि अंतिम संस्कार से पहले गुरुवार सुबह पंचशील पार्क स्थित आवास पर एक प्रार्थना सभा होगी. उसके बाद लोधी विद्युत श्मशान में दोपहर 3.00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके बाद, शुक्रवार सुबह पृथ्वीराज रोड स्थित ईसाई कब्रिस्तान में फर्नांडिस की अस्थियां दफनाई जाएंगी. पूर्व रक्षामंत्री फर्नांडिस के पार्थिव शरीर को एक सैन्य वाहन में रखकर अंतिम संस्कार स्थल ले जाया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 11 बजे उनके आवास से शुरू होगी.
और पढ़ें: आपातकाल में रूप बदलकर खुद को बचाते थे जॉर्ज फर्नांडिस, भगत सिंह की तरह थी 'डायनामाइटी' सोच
बता दें कि मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया था. जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. जॉर्ज ने 88 साल की उम्र में दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में फर्नांडिस रक्षा मंत्री थे, जब 1999 में भारत ने करगिल युद्ध लड़ा था. उनके कार्यकाल के दौरान ही भारत ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. इंदिरा गांधी को मात देकर 1977 में सत्ता में आई जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में वह उद्योग मंत्री भी रहे.
Source : IANS