तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित महाबलीपुरम में एक जर्मन महिला टूरिस्ट के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
बताया जा रहा है कि गैंग रेप के बाद विदेश महिला की हालत ठीक नहीं है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले एक अन्य जर्मन महिला के साथ राजस्थान में साल 2006 में दुष्कर्म किया था।
इस दुष्कर्म के मामले में ओडिशा के वहां के पूर्व पुलिस महानिदेशक बी.बी मोहंती के बेटे बिट्टी मोहंती का नाम सामने आया था। रेप का आरोप लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में मोहंती को सात साल की कारावास की सजा सुनाई गई थी।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से मोहंती को जमानत मिल गई है। मोहंती को कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी है कि वो ढाई लाख रूपये निजी मुचलके के साथ अपना पासपोर्ट जमा कराएंगे। कोर्ट ने उन्हें यह भी आदेश दिया है कि वो हर महीने के पहले सप्ताह थाने में हाजिरी देने आएंगे।
बता दें, बिट्टी मोहंती ने साल 2006 में अलवर में एक जर्मन महिला से दुष्कर्म किया था। इसको चलते राजस्थान हाईकोर्ट ने उसे 7 साल की सजा सुनाई थी।
बिट्टी की जमानत पर राजस्थान सरकार ने काफी विरोध किया था, सुप्रीम कोर्ट के मामले में और मामले की मांग के अनुरूप था कि आवेदक को जमानत पर रिहा होना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः अमेरिका में 40 लोग फेसबुक पर LIVE देखते रहे नाबालिग का गैंगरेप, किसी ने पुलिस को नहीं की खबर
बता दें कि साल 2006 में अलवर के होटल में 26 वर्षीय जर्मन महिला से दुष्कर्म करने के मामले में बिट्टी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने उसे सात वर्ष की सजा हुई थी।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के नेब सराय में मासूम बच्ची के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में जर्मन महिला टूरिस्ट के साथ गैंगरेप
- पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, महिला की हालत नाजुक
Source : News Nation Bureau