Advertisment

इस देश ने हटाया लॉकडाउन, कोरोना के मामले बढ़े तो पड़ गया पछताना

जर्मनी के कई शहरों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद दोबारा लॉकडाउन लागू करना पड़ा है. लॉकडाउन में छूट दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद यहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Corona Virus

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जर्मनी के कई शहरों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद दोबारा लॉकडाउन लागू करना पड़ा है. लॉकडाउन में छूट दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद यहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी. जर्मनी के राज्यों ने तय किया है कि अगर 7 दिन में प्रति एक लाक व्यक्ति पर नए पॉजिटिव केस की संख्या 50 से अधिक होती है तो दोबारा लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा. जर्मनी के तीन राज्यों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद 7 दिन में तय सीमा से अधिक नए केस सामने आए.

यह भी पढ़ें- UP के प्रवासी श्रमिकों के लिए शनिवार शाम तक 114 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन

पॉजिटिव केस की संख्या के बढ़ने के साथ संबंधित शहरों में रेस्तरां, टूरिस्ट स्पॉट और फिटनेस स्टूडियो खोलने का फैसला स्थगित कर दिया गया. जर्मनी में कुल 16 राज्य हैं. यहां राज्यों को अधिकार दिया गया है वे लॉकडाउन के नियमों में छूट दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली को पसंद हैं सिर्फ ये 2 मैच, एक बार बने थे वर्ल्ड चैंपियन तो बार मिली थी करारी हार

जर्मनी के सभी राज्य इस बात पर सहमत हो गए ते कि 7 दिन में एक लाख की आबादी पर 50 नए मामले सामने आने पर लॉकडाउन दोबारा लागू हो जाएगा. जर्मनी के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य नॉर्थ रिने वेस्टफलिया के एक मीट सेंटर में अचानक 150 स्टाफ संक्रमित पाए गए. सरकार ने अब कहा है कि राज्य ने सभी मीट प्रोसेसिंग प्लांट में स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस से एक लाख 70 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 7500 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

corona-virus Corona Virus Lockdown Germany News
Advertisment
Advertisment