Advertisment

गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ दंगल, किसानों के समर्थन में उतरे पहलवान

दंगल में पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के भारत केसरी पहलवानों को कुश्ती लड़ने के लिए आमंत्रित किया गया था. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया, ये सभी पहलवान हमारे समर्थन में आए हुए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Ghazipur border on Dangal

गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ दंगल( Photo Credit : @ANI)

Advertisment

कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के सम्मान में रविवार को 'संयुक्त किसान मंच' के तत्वाधान में किसान केसरी दंगल का आयोजन किया गया. किसानों के सम्मान में आयोजित इस कुश्ती दंगल में करीब 50 महिला पहलवान और पुरूष पहलवान शामिल हुए. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के मार्गदर्शन में ये दंगल कराया गया. बॉर्डर पर आई महिला पहलवान मीनाक्षी रोहल ने आईएएनएस को बताया, किसानों के समर्थन में हम यहां आए हुए हैं. मैं बीते 3 सालों से कुश्ती कर रही हूं.

यह भी पढ़ें :  किसान विरोधी कानून के खिलाफ हम मजबूती से खड़े हैं : तेजस्वी यादव

बॉर्डर पर दंगल के आयोजक सदस्य शहीद बचन सिंह कुश्ती अखाड़े के संस्थापक चौधरी युधिष्ठिर पहलवान और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व पूर्व कुश्ती खिलाड़ी सुरेंद्र कालीरमन मौजूद रहे. युधिष्ठिर पहलवान ने बताया, हम पहले किसान के बेटे हैं, उसके बाद पहलवान हैं. किसानों की लड़ाई में अब हम भी उतर गए हैं. हम सभी पहलवान सरकार के इन काले कानूनों का विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें : किसानों द्वारा NH 48 जाम करने के विरोध में हरियाणा और राजस्थान के 35 गांवों ने की महापंचायत

दंगल में पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के भारत केसरी पहलवानों को कुश्ती लड़ने के लिए आमंत्रित किया गया था. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया, ये सभी पहलवान हमारे समर्थन में आए हुए हैं. इसलिए इस दंगल का आयोजन किया गया है. देश का हर वर्ग हम किसानों के साथ है. बॉर्डर पर दंगल में बड़े पहलवानों को 5 मिनट का समय और छोटे पहलवानों को 3 मिनट का समय दिया जाएगा. इसी समय में हार जीत का फैसला होगा. वहीं हर वजन के पहलवानों को कुश्ती आयोजित की गई है.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी इस आयोजन में शामिल हुए.

दरअसल सरकार और किसानों के बीच 8वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. किसान अपने मांगों पर अड़े हुए हैं. अगली बैठक 15 जनवरी को आयोजित की जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बैठक महत्वपूर्ण होगी और किसी न किसी नतीजे पर जरूर पहुंचेगी.

Source : News Nation Bureau

ghazipur-border farmers-protest-2020 Dangal किसान आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर Farmers Protest at Ghazipur border Ghazipur border on Dangal farmers leader गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ दंगल farmers unions and government
Advertisment
Advertisment
Advertisment