घोसी नवनिर्माण मंच ने रोचक की घोसी लोकसभा की लड़ाई

बद्रीनाथ ने कहा कि घोसी लोकसभा के 24 गंभीर मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एक लिस्ट तैयार की है.

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
घोसी नवनिर्माण मंच

घोसी नवनिर्माण मंच( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

घोसी लोकसभा की पॉलिटिक्स में घोसी नव निर्माण मंच ने काफी अहम भूमिका निभाई है. इसकी वजह से लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. इस मंच के संस्थापक बद्री नाथ के कामों की वजह से घोसी की जनता के मन में आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. मऊ सदर, घोसी, मुहम्दाबाद और रसड़ा में लोकल मुद्दों पर बेस्ड क्षेत्रीय सांसद के मुद्दों पर एक सुर में सपोर्ट मिल रहा है. इसके साथ ही लोग लोकल सांसद की मांग करने लगे हैं. 

घोसी लोकसभा में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पूर्व सहयोगी यहां वोटर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. पार्टियों के भीतर भी ये मांग तेजी से की जा रही है. वहीं, मंच के संस्थापक बद्री नाथ का कहना है कि हमारा एमपी ऐसा होना चाहिए जो जनता के बीच का हो और हमेशा जनता के बीच रहे. इसके साथ ही जब भी जनता को कोई परेशानी हो तो उनकी समस्याओं का ठीक करने में लग जाएं. क्षेत्र में जाति धर्म से उठकर अब विकास की राजनीति हो इसके लिए उन्होंने नारा भी दिया. बद्रीनाथ ने कहा सभी जाति, धर्म के साथ घोसी लोकसभा का सर्वांगीण विकास.

24 गंभीर मुद्दें

बद्रीनाथ ने कहा कि घोसी लोकसभा के 24 गंभीर मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एक लिस्ट तैयार की है. उनका कहना है कि अगर हमारे सांसद ने घोसी लोकसभा में एक साल में अगर एक काम भी सही से किया होता तो ये 24 समस्याएं हमारे लोकसभा में मुंह उठाएं नहीं खड़ी होती. 

लोगों का समर्थन

उन्होंने कहा कल्पनाथ राय के विकास कार्यों को लोगों को याद दिलाया जा रहा है. घोसी लोकसभा के नए निर्माण के लिए एक सुंदर संदेश और संगीत माध्यम से लोगों को जोड़ा जा रहा है. लोग इस रथ के तरफ आसानी से आकर्षित हो जाते हैं. 24 साल घोसी बदहाल पर्चे को इतने अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है कि पर्चे को पढ़ने के बाद लोग बाहरी सांसदो से मुक्ति के लिए अपना समर्थन देने का ऐलान करने लगे हैं.

Source : News Nation Bureau

घोसी नवनिर्माण मंच
Advertisment
Advertisment
Advertisment