Advertisment

गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर किया वार, कहा- 'मामा' शिवराज और मोदी दोनों किसान विरोधी

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'किसान विरोधी' करार देते हुए यहां रविवार को कहा कि किसानों के मुंह से सिर्फ यही निकल रहा है कि 'मामा और मोदी किसान विरोधी हैं

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर किया वार, कहा- 'मामा' शिवराज और मोदी दोनों किसान विरोधी

'मामा' शिवराज और मोदी किसान विरोधी : गुलाम नबी

Advertisment

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'किसान विरोधी' करार देते हुए यहां रविवार को कहा कि किसानों के मुंह से सिर्फ यही निकल रहा है कि 'मामा और मोदी किसान विरोधी हैं.' आजाद ने भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि आज देश और मध्यप्रदेश के कोने-कोने से किसानों का एक ही स्वर सुनाई देता है- किसान विरोधी मामा और मोदी. किसानों के सब्र की इंतेहा हो गई. न फसलों के दाम मिल रहे हैं न जमीनों के अधिग्रहण का उचित मुआवजा.

उन्होंने कहा कि खेती पर कर्ज की मार, आसमान छूती खाद की कीमतें, किसानों की बिजली, खेतों का पानी, डीजल की कीमतें, सब में बेतहाशा उछाल यानी खेती का लागत मूल्य आसमान छू रहा है और फसलों के दाम जमीन पर आ गए हैं.

और पढ़ें : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने किसे कहा कैकेयी और मंथरा

आजाद ने आरोप लगाया कि शिवराज सिह चौहान ने सत्ता में आते ही स्वयं को प्रदेश के बेटे-बेटियों का 'मामा' बताकर खुद की प्रसिद्धि के लिए करोड़ों रुपये के विज्ञापन देकर अपनी छवि मामा की बनाई. जैसे-जैसे मामा के रूप में शिवराज प्रसिद्ध होते गए, वैसे-वैसे मध्यप्रदेश के बेटियों और बच्चों के बुरे दिन शुरू हो गए. बहन-बेटियों को अपराध की आग में झोंक दिया और बच्चों को कुपोषण और अशिक्षा की आग में.

आजाद ने आगे कहा कि शिवराजसिह चौहान ने खुद को किसान-पुत्र प्रचारित करने मध्यप्रदेश के कर दाताओं के सैकड़ों करोड़ रुपये अपनी प्रसिद्धि में झोंक दिए, मगर किसान भाई जब अपनी फसलों के दाम मांगने तथाकथित किसान-पुत्र के पास आए तो शिवराज ने रायसेन से लेकर मंदसौर तक अन्नदाता के सीने में गोलियां उतार दीं.

और पढ़ें : गले मिलीं और ट्रेन के आगे कूद गईं तीन बहनें, जानिए फिर क्‍या हुआ

गुलाम नबी ने कहा, 'मोदी ने सत्ता में आने के पहले देश के किसान भाइयों को प्रलोभित करने के लिए झूठा जुमला दिया कि हम किसानों को लागत का 50 प्रतिशत से ऊपर समर्थन मूल्य देंगे. मगर सत्ता में आते ही इस मांग को नकारकर सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र दे दिया कि ऐसा समर्थन मूल्य नहीं दिया जा सकता.'

Source : IANS

PM Narendra Modi PM modi Assembly Election shivraj-singh-chauhan Congress leader Ghulam Nabi Azad Assembly election 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment