केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amit Shah ) अपने तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ( Congress Leader Ghulam Nabi Azad ) ने अमित शाह पर निशाना साधा है. आजाद ने कहा कि मुझे लगता है कि गृह मंत्री फिर वही बात दोहराई है कि वो पहले कश्मीर में परिसीमन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि वो पहले चुनाव चाहते हैं और फिर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा. कांग्रेस नेता कहा कि हमारी मांग आज भी वही है कि पहले राज्य का दर्जा दिया जाए और जिसके बाद चुनाव होना चाहिए.
यह खबर भी पढ़ें- गठबंधन क्या होता है...लालू यादव ने पटना आने से पहले कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान
So, I think Home Minister has repeated the same. They would like to have delimitation first - I think they would like to have election first & then statehood. Our demand still today is that first statehood should be granted & that should be followed by elections: Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/hlZtm5E2Ea
— ANI (@ANI) October 24, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों से अनुरोध किया था कि हम उनके शुक्रगुजार है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जा रहा है और इसको दो राज्यों में नहीं बांटा जाना चाहिए था. अब कश्मीर को दो राज्यों में बांटने के बाद आप पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए सहमत हो गए हैं, लेकिन राज्य का दर्जा देने से पहले परिसीमन कराने की गलती न करना. आजाद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर जम्मू-कश्मीर के नेताओं को बुलाया था, तब मैंने मांग उठाई थी कि हम पहले राज्य चाहते हैं और फिर चुनाव. मेरे साथ अन्य पार्टियों ने भी कुछ ऐसी ही मांग की थी. उस समय गृह मंत्री ने हमें आश्वस्त किया था कि पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा और परिसीमन आयोग अपनी रिपोर्ट देगा.
यह खबर भी पढ़ें- अमित शाह के कश्मीर दौरे के बीच पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा
I had requested both PM & HM that we're thankful to them that statehood is being granted & state shouldn't have been divided into 2. But having been divided, now you've agreed to give statehood but don't do the mistake of doing delimitation first & then giving statehood: GN Azad pic.twitter.com/H2m4L7nEZO
— ANI (@ANI) October 24, 2021
आजाद ने कहा कि अब हम हारे हुए हैं. राज्य के दो हिस्सों में बंट जाने के बाद हम एक बड़ी हारे हुए हैं. विधानसभा भंग होने के बाद से हम एक महान हारे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें बताया गया था कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में परिदृश्य बदलने वाला है. विकास, अस्पताल और बेरोजगारी का पूरा ध्यान रखा जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वास्तव में तो उस समय हम बहुत बेहतर थे, जब यहां विभिन्न मुख्यमंत्रियों ने शासन किया था.
Source : News Nation Bureau