प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1,900 उपहारों की होगी नीलामी, गंगा सफाई पर होगा खर्च

जिन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी उनमें विभिन्न देशों से मिली पेंटिंग, मूर्तिया, शॉल, पगड़ी, जैकेट और पारपंरिक वाद्य यंत्र शामिल हैं.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1,900 उपहारों की होगी नीलामी, गंगा सफाई पर होगा खर्च

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले करीब 1,900 उपहारों को सरकार नीलाम करने जा रही है और इससे प्राप्त होने वाले धन का उपयोग गंगा नदी की सफाई परियोजना के लिए किया जाएगा. एक बयान में यह कहा गया है. जिन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी उनमें विभिन्न देशों से मिली पेंटिंग, मूर्तिया, शॉल, पगड़ी, जैकेट और पारपंरिक वाद्य यंत्र शामिल हैं. 

बयान के मुताबिक नयी दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में 27 और 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे से इन वस्तुओं की भौतिक नीलामी होगी. इसके बाद बची वस्तुओं की 29 - 30 जनवरी को ई - नीलामी होगी.

और पढ़ें- चीन ने थल सैनिकों की संख्या 50 प्रतिशत तक घटाई, जानें इसके पीछे क्या है उसका मकसद

इन वस्तुओं को संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शनी के लिए फिलहाल रखा गया है.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi PM New Delhi clean ganga prime minister of india
Advertisment
Advertisment
Advertisment