गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार शाम गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बता दें कि जीजेएम पार्टी काफी लंबे समय से पश्चिम बंगाल से अलग राज्य की मांग कर रहे हैं।
जीजेएम प्रधान सलाहकार ने कहा, 'हमारी बातचीत सफल रही, हमने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात कर अलग राज्य की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की बात को सामने रखा। आने वाले दिनों में आपको कुछ संकेत देखने को मिलेंगे।'
जीजेएम अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं।
जीजेएम आंदोलन के दौरान महीनों तक सामान्य जन-जीवन पर खासा प्रभाव पड़ा था। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि दवाओं, खाने-पीने की वस्तुए नहीं मिल रही थी। स्कूलों, होटलों, दुकानों और व्यापार तक को बंद करना पड़ा था।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल पुलिस गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी कर चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन सदस्य देशों से उत्तर कोरिया को अलग थलग करने की मांग की
Source : News Nation Bureau