कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर, वहीं से चलाएंगे सरकार

पर्रिकर के करीबी सूत्रों ने कहा, 'मुख्यमंत्री रात 1.30 बजे की उड़ान से अमेरिका के लिए रवाना हो गए। उनके एक सप्ताह में वापस आने की उम्मीद है।'

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर, वहीं से चलाएंगे सरकार

मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

Advertisment

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय कैंसर के इलाज के लिए बुधवार देर रात मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हो गए। पर्रिकर के करीबी सूत्रों ने कहा, 'मुख्यमंत्री रात 1.30 बजे की उड़ान से अमेरिका के लिए रवाना हो गए। उनके एक सप्ताह में वापस आने की उम्मीद है।'

राज्य में कांग्रेस ने बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के मंत्रियों के गंभीर बीमारियों से जूझने के कारण राज्य सरकार को बर्खास्त करने के लिए गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से अपील की है।

पर्रिकर सहित 12 कैबिनेट मंत्रियों में से चार गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसके चलते वे पूरी क्षमता के साथ अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं।

पार्रिकर की अनुपस्थिति में बुधवार को 'वैकल्पिक व्यवस्था' को लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ गठबंधन के सहयोगियों में भी रैंक के आधार पर भ्रम की स्थिति है।

हालांकि, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री और उत्तरी गोवा से सांसद श्रीपद नाइक ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि वह वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने को लेकर राज्य की कोर समिति के सदस्यों के साथ पार्टी के प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय को एक बयान जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि पार्रिकर खुद अमेरिका से गठबंधन सरकार के कामकाज की देखरेख करेंगे।

Source : News Nation Bureau

Manohar Parrikar Goa Cm Parrikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment