गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे मुलाकात राजनीतिक हित साधने के लिए किया था. राहुल गांधी की मुलाकात पर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र जारी करते हुए कहा कि 29 जनवरी को बिना किसी पूर्व सूचना के वे मेरे स्वास्थ्य का हाल लेने पहुंचे थे. उन्होंने लिखा, 'मेरे साथ 5 मिनट बिताने के दौरान न तो आपने राफेल के बारे में कोई बातचीत की और न ही इससे संबंधित किसी चीज के बारे में चर्ची की.'
बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री पर्रिकर के साथ गोवा विधानसभा में उनके अधिकारिक कमरे में एक संक्षिप्त मुलाकात की थी. जिसके बाद मंगलवार को ही उन्होंने कोच्चि में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पर्रिकर ने उनसे कहा कि बतौर रक्षा मंत्री राफेल सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं था.
पर्रिकर ने राहुल को लिखा कि काफी निराशा के साथ मैं आपको आशा के साथ लिख रहा हूं कि आप सच को सामने रखेंगे. कृपया एक बीमार व्यक्ति के साथ अपने मुलाकात का राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल न करें.
भारत में हमारी एक मजबूत राजनीतिक परंपरा रही है कि द्विदलीय विचार से ऊपर उठकर हम विपक्षियों को भी किसी बीमारी से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. मैंने इसी विचार के साथ आपके मुलाकात को स्वीकार किया, एक गंभीर बीमारी पर एक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के साथ लड़ते हुए मैं आपके इस कदम की सराहना करता हूं.
Goa CM Manohar Parrikar writes to Congress President Rahul Gandhi, writes "I feel let down that you have used this visit for your petty political gains. In the 5 minutes you spent with me, neither did you mention anything about Rafale, now did we discuss anything related to it.' pic.twitter.com/HbUX6yiDk3
— ANI (@ANI) January 30, 2019
राहुल ने हालांकि पर्रिकर से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा था, 'आज सुबह मैं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना देने के लिए मिलने गया. यह एक व्यक्तिगत यात्रा थी.'
और पढ़ें : नाक में ड्रिप लगाए CM मनोहर पर्रिकर ने गोवा का बजट किया पेश, कहा- मरते दम तक राज्य की करूंगा सेवा
पर्रिकर से मंगलवार को मुलाकात एक दिन पहले राहुल गांधी की ट्वीट करने के बाद हुई थी जिसमें उन्होंने लिखा था, 'पूर्व रक्षा मंत्री (पर्रिकर) के पास राफेल सौदे पर 'विस्फोटक दस्तावेज' हैं, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पकड़ मिली है.'
पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रिकर लंबे समय से अपने कार्यालय नहीं आ रहे थे. वे बीते 1 साल से गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों से अपना इलाज करा चुके हैं. गंभीर बीमारी के बावजूद पर्रिकर को मुख्यमंत्री पद पर बनाए रखने के कारण कांग्रेस बीजेपी पर उनके राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप कई महीनों से लगा रही है.
Source : News Nation Bureau